उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शिक्षक दिवस पर जगह जगह हुआ शिक्षकों का सम्मान

उज्जैन। शिक्षक दिवस के अवसर पर कल विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया। नगर निगम की ओर से भी कल 54 से अधिक शिक्षकों का सम्मान सूर्यनारायण व्यास सभागार में आयोजित किया गया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय हातियाखेड़ी में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक मदनलाल राठौर का साफा बांधकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता अंतर सिंह पटेल ने की। प्रधानाध्यापक अभय कुमार नागर ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर शांतिलाल पटेल, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिगपाल सिंह, अतिथि शिक्षक सुनील परमार, भारत सिंह, श्रीमती चेतना मालवीय उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सामूहिक रूप से उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीराम टिपानिया द्वारा किया गया। आभार प्रहलाद सिंह मंडोर ने किया।


महाराजा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बच्चों द्वारा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अतिथि के रुप में पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति दवे एवं डायरेक्टरअनिल मालू थे। कार्यक्रम में नृत्य, गायन, भाषण व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तरह भारतीय स्कूल में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मीना नागर ने छात्रों को सम्बोधित किया। शासकीय माधव कॉलेज में मुख्य अतिथि डॉ. नीरज सारवान ने नई शिक्षा नीति एवं शिक्षक की भूमिका पर व्याख्या प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नई शिक्षा नीति के संबंध में समिति गठित की थी।

शिक्षाविदों का किया सम्मान
सर्व रविदास अनुयायी समाज द्वारा शिक्षाविद रमेशचंद्र सूर्यवंशी, रमेश चंद चंगेसिया, मोतीलाल डांगरे, नरेन्द्र सूर्यवंशी का सम्मान किया गया।

Share:

Next Post

गणेश विसर्जन स्थलों को देखने पहुँचे महापौर और अधिकारी

Wed Sep 7 , 2022
हीरामल की चाल के कुंड और कालियादेह महल में विसर्जित होगी गणेश प्रतिमा-शिप्रा के सभी किनारों पर लगेंगे डंपर उज्जैन। अनंत चतुर्दशी पर गणेश उत्सव का समापन होगा और बड़ी संख्या में भगवान गणेश की प्रतिमा नदी में विसर्जित की जाएगी। आज सुबह विसर्जन स्थलों को देखने महापौर तथा उनके साथ अधिकारी पहुँचे। शुक्रवार अनंत […]