खेल

आज अधूरा हिसाब पूरा करने उतरेगी टीम इंडिया, फुल तैयारी में है पाक के शाहीन शाह आफरीदी

नई दिल्‍ली (New Dehli) । एशिया कप 2023 (asia cup 2023) में आज भारत (India )और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला (competition) खेला जाएगा. सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo) में भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान पहले ही कर दिया है…


खासकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. कोहली और रोहित हमेशा से ही शाहीन के खिलाफ स्ट्रगल करते दिखे हैं.

मगर कोलंबो की यह पिच आज कोहली और रोहित की असली अग्निपरीक्षा लेगी. दरअसल, कोलंबो की यह पिच गेंदबाजी की मददगार साबित हो सकती है. यदि आसमान में बादल छाए रहे तो फिर तेज गेंदबाज अपनी स्विंग से कहर बरपा सकते हैं. वैसे जिस तरह का कोलंबो में मौसम है, उस लिहाज से मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका सबसे ज्यादा है.

कोलंबो की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रहेगी. यानी यहां एक-एक रन के लिए बल्लेबाज को जूझते हुए देखा सकेगा. श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला था. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

यदि आसमान में बादल छाए रहेंगे तो बॉल शुरुआत से ही स्विंग होती दिखेगी. आखिरी ओवर्स में स्पिनरों को भी पिच से मदद मिल सकती है. 280 रनों का टारगेट इस पिच पर चेज करना बेहद मुश्किल हो सकता है.

दोनों ही टीम में शानदार पेसर हैं

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों में शानदार तेज गेंदबाज हैं. पाकिस्तानी टीम में शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रउफ, नसीम शाह और फहीम अशरफ जैसे स्टार तेज गेंदबाज हैं. भारत के खिलाफ पिछले मैच में शाहीन ने 4 विकेट लिए थे. जबकि नसीम और हारिस ने 3-3 सफलताएं हासिल की थीं.

दूसरी ओर भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. उनके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को मौका मिल सकता है. शार्दुल ठाकुर भी खेलते दिख सकते हैं. इस तरह टीम में 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हो सकते हैं. जबकि चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जलवा दिखाते नजर आएंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान बढ़ाई अपनी तेज गेंदबाजी की ताकत

इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है. भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज वाले मुकाबले में मोहम्मद नवाज खेलते नजर आए थे. अब दूसरे मैच में नवाज की जगह फहीम अशरफ को जगह मिली है. इस तरह पाकिस्तान ने अपनी तेज गेंदबाजी की धार और भी ज्यादा पैनी कर ली है.

भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11:

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी

Share:

Next Post

2026 में G20 Summit की मेजबानी करेगा अमेरिका, चीन ने जताई आपत्ति, जानें वजह?

Sun Sep 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) जी20-2023 शिखर सम्मेलन (G20-2023 summit) की मेजबानी कर रहा है तो वहीं अगले जी20-2024 शिखर सम्मलेन (next G20-2024 summit) की मेजबानी ब्राजील (Hosted by Brazil) करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के प्रशासन ने भी जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी को लेकर घोषणा की थी, जिस […]