टेक्‍नोलॉजी

Tecno Spark 7 स्‍मार्टफोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लांच, कीमत है इतनी कम

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Tecno ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Tecno Spark 7 स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन Tecno Spark 6 का सक्सेसर है, जो कि पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6,000mah की दमदार बैटरी से लैस है। साथ ही यह बजट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में पिछले फोन की तरह ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में तीन कलर ऑप्शन और दो कॉन्फिग्रेशन विकल्प दिए गए हैं।

Tecno Spark 7 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Tecno Spark 7 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HIOS 7.5 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.52-इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डॉट-इन नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.34 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो (MediaTek Helio) A25 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 3 जीबी रैम जोड़ा गया है। वहीं, स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम, 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस आदि शामिल है।



Tecno Spark 7 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)
Tecno Spark 7 की कीमत भारत में 6,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलता है। इसके साथ, फोन का एक 3 जीबी + 64 जीबी विकल्प भी है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। जैसे कि हमने बताया फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं, जो है स्प्रूस ग्रीन, मैग्नेट ब्लैक और मॉर्फियस ब्लू। फोन की सेल Amazon पर 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी।

Tecno Spark 7 कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और इसके साथ AI कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप में क्वाड फ्लैश भी जोड़ा गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बात करें बैटरी की तो Tecno Spark 7 फोन में 6,000mah की बैटरी दी गई है, जिसमें 42 घंटे कॉलिंग टाइम, 17 घंटे वेब ब्राउंज़िंग, 17 घंटे म्यूज़िक प्लेबैक, 17 घंटे गेम प्लेइंग और 27 घंटे वीडियो प्लेबैक मिलता है।

Share:

Next Post

मप्र : सघन आबादी वाले शहरी इलाकों में लंबा Lockdown लगाने पर विचार

Sat Apr 10 , 2021
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कैबिनेट बैठक के बाद कोरोना (Corona) को लेकर अफसरों की आपात बैठक बुलाई थी. जिसमें सांसद- विधायक निधि के उपयोग हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में करने पर चर्चा की गई. इस दौरान सिर्फ सघन आबादी वाले शहरी इलाकों में लंबा लॉकडाउन (Long Lockdown) लगाने पर […]