आचंलिक

तहसीलदारों को ई-केवायसी की जवाबदारी लेकर कार्य करना होगा

  • प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह ने की राजस्व प्रकरणों की समीक्षा।
  • तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को मिली प्रसंशा।
  • विनीता जैन की भ्रामक जानकारी पर लगाई लताड़
  • 50 लाख की वसूली,एसडीएम तहसीलदार की प्रशंसा।

गुना। प्रभारी कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समीक्षा की गयी। बैठक में संयुक्त कलेक्टर आर.बी. सिण्डोस्कर एवं श्रीमति सोनम जैन, अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ अक्षय तेम्रवाल, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा आबादी सर्वे, स्वामित्व, पीएम किसान सम्माननिधि, राजस्व वसूली, सीएम हेल्पलाईन, नामांतरण, राजस्व, बंटवारा एवं अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने आबादी सर्वे स्वामित्व की समीक्षा करते हुए कुंभराज तहसीलदार श्रीमति विनीता जैन द्वारा 11 हल्कों में कार्य पूर्णं नही किये जाने पर काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए भविष्य में गलत जानकारी नही देने के निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार को ई-केवायसी की जवाबदारी लेकर कार्य करना होगा। जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है। वर्षा ऋतु के चलते नदी नालों में उफान बाढ़ के खतरे को देखते हुए एडीएम ने नायब तहसीलदार बमोरी भारतेंदु यादव को निर्देश दिए कि वे अपने मुख्यालय पर निवास करें।



एडीएम ने अतिरिक्त पीएम किसान एलआर जिसकी रिपोर्ट पीएम किसान इंग्लिश नेम कलेक्शन, सीएम किसान कल्याण, नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़ा, नामांतरण, राजस्व एवं बटवारा पर संपूर्णं समीक्षा करते हुए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों को निर्धारित समय में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह उनके मैदानी अमले को न्यायालय प्रकरणों की समीक्षा को छोड़कर शेष दिनों में लगातार क्षेत्र भ्रमण करें। अधिक से अधिक किसानों की समस्याओं का निराकरण करें। अभी क्षेत्र भ्रमण करने का एक अच्छा अवसर मिला है, उसका सद्उपयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि लगातार दौरे करेंगे, तो जिन योजनाओं में रैंकिंग ठीक नही है, उसमें अवश्य ही सुधार होगा। उन्होंने गुना शहर की राजस्व वसूली में पीछे होने से मैरिज गार्डन, स्कूल एवं अन्य से वसूली के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी अक्षय तेम्रवाल एवं तहसीलदार मोहित जैन द्वारा सर्वाधिक 50 लाख रूपये राजस्व वसूली किये जाने पर उनकी प्रशंसा की। इसके साथ ही तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव के कार्यो की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि वे अन्य तहसीलदारों को भी इस बारे में अवगत कराएं। उन्होंने तहसीलदार कुंभराज की सभी योजनाओं में प्रगति न्यून होने से काफी नाराजगी व्यक्त की। आयोजित बैठक में आरोन, चांचौडा तहसील के अनुविभागीय अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार होने से वहां के मुख्यालय के तहसीलदारों का एक्टिंग अधिकारी की भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

पान की दुकान से सट्टा पट्टी लिखने वाला संतोष कैसे बना एआरटीओ!

Sun Aug 21 , 2022
जुलाई में ही नितिन गड़करी ने आरटीओ द्वारा हो रही अवैध वसूली के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र जबलपुर। यूं तो भ्रष्टाचार सर्वत्र व्याप्त है। एक तरह से भ्रष्टाचार शिष्टाचार हो गया है। ऐसे-ऐसे घोटाले, काण्ड एवं भ्रष्टाचार के किस्से उद्घाटित हो रहे हैं जिन्हें सुनकर एवं देखकर शर्मसार हो जाते हैं। समानांतर काली […]