बड़ी खबर राजनीति

तेलंगाना : कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रेड्डी बनेंगे मुख्‍यमंत्री, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ

हैदराबाद (Hyderabad) । तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana assembly elections) में कांग्रेस (Congress) की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी की राज्य के इकाई के अध्यक्ष अनुमूला रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) राज्य के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) होंगे। कांग्रेस आलाकमान ने रंवत रेड्डी को मंगलवार को विधायक दल का नेता बनाने के फैसले पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई। बताया गया कि शपथ ग्रहण समारोह सात दिसंबर को होगा। सियासी घटनाक्रम के बीच रेवंत रेड्डी मंगलवार रात दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले वह यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और नई सरकार के गठन पर विचार-विमर्श करेंगे।

तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे
रेवंत रेड्डी तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। करीब एक दशक पहले तेलंगाना के नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आने से लेकर अब तक भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री थे। पार्टी नेतृत्व के फैसले के बाद रेवंत रेड्डी ने मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी लोगों का आभार जताया।


उत्तम कुमार रेड्डी ने भी पेश की थी दावेदारी
इससे पहले कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष और विधायक एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा था कि वह भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं। हालांकि, जब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा की तो उनके साथ उत्तम कुमार रेड्डी भी मौजूद थे। वेणुगोपाल ने कहा कि विधायक दल के नेता का फैसला करने के लिए कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक हैदराबाद में बैठक हुई थी। उस बैठक में पर्यवेक्षक मौजूद थे। विधायक दल ने एक प्रस्ताव पारित कर विधायक दल का नेता चुनने का जिम्मा कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा था। इसके बाद आज प्रदेश प्रभारी माणिक राव ठाकरे और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने खरगे को रिपोर्ट सौंपी।

रेवंत रेड्डी का सफर
कांग्रेस के दिग्गज नेता जयपाल रेड्डी के दामाद रेवंत रेड्डी ने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मलकाजगिरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने टीआरएस प्रत्याशी मर्री राजशेखर रेड्डी को हराया था। अब विधानसभा चुनाव 2023 में कोडांगल और कामारेड्डी विधानसभा सीटों से उन्होंने चुनाव लड़ा। रेवंत रेड्डी कोडांगल से तो जीत गए, लेकिन कामारेड्डी सीट से हार गए।

ऐसे रहे थे चुनाव परिणाम
इससे पहले तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पार्टी ने के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) हैट्रिक के सपने को चकनाचूर कर दिया था। कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं बीआरएस 39 सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी। आठ सीटों पर भाजपा और छह सीटों पर एआईएमआईएम ने जीत दर्ज की थी। एक सीट पर भाकपा ने जीत हासिल की थी। राज्य की 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था।

Share:

Next Post

सीमा हैदर और अंजू के बाद सामने आई नई प्रेम कहानी, जानें दिलचस्‍प है कहानी

Wed Dec 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । सीमा हैदर (Seema Haider)और अंजू के बाद एक और भारत-पाकिस्तानी (Indo-Pakistani)जोड़े की प्रेम कहानी (Story)सामने आई है। इस मामले में पाकिस्तानी युवती जावेरिया खानम (Girl Javeria Khanum)अपने मंगेतर (Fiance)से शादी रचाने के लिए यहां पहुंची हैं। मंगलवार को वाघा बॉर्डर पर उन्हें रिसीव करने के लिए मंगेतर समीर खान भी […]