देश

तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव मोदी सरकार से नाराज, कहा-जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

हैदराबाद । तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी (TRS) के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) ने हैदाराबाद के नगरपालिका के चुनाव के मद्देनजर बड़ा ऐलान किया. राव ने अपने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, एमएलसी और मंत्रियों और दूसरे बड़े नेताओं के साथ बैठक की है ।

बैठक में उन्होंने एलान किया कि ‘केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. सारे विपक्षी पार्टियों को एकत्रित करके हैदराबाद में बड़ी कॉन्क्लेव (बैठक) करेंगे और मोदी सरकार (Modi Government) के पब्लिक सेक्टर कंपनियों को बेचने की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ेंगे’.

उन्होंने कहा, ‘इसी दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते से अपना अभियान शुरू करेंगे. मोदी सरकार एक भी सरकारी संस्था नहीं बना पाई, मगर 23 संस्थाओं को बेचने जा रही है. एलआईसी (LIC) भी बेचने जा रही है’.

केसीआर ने कहा, ‘केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक भी सरकारी संस्था नहीं बनाई, मगर 23 सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करने जा रही है, देश की सबसे भरोसेमंद संस्था एलआईसी का भी निजीकरण करने जा रही है, जबकि एलआईसी विश्व की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है, जिसमें 40 करोड़ पॉलिसी होल्डर्स हैं और ये सबसे ज्यादा फायदा देती है’.

उन्होंने कहा, ‘इस साल एलआईसी ने अपने लाभ का 2600 करोड़ मोदी सरकार को दिया है, फिर भी मोदी सरकार उसका निजीकरण कर रही है. केसीआर ने कहा, ‘केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की इन जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे, सभी एलआईसी, रेलवे, बीएसएनएल, एनटीपीसी, बीपीसीएल के कर्मचारियों के लिए लड़ेंगे’.

Share:

Next Post

कोरोना: दिल्ली में कल 131 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 5 लाख के पार

Thu Nov 19 , 2020
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के नए आंकड़ों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के 7,486 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 131 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में कोविड-19 […]