देश मध्‍यप्रदेश

छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के समीप कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के समीप आज एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। तत्काल सूचना मिलते ही कुंडीपुरा टीआई महेंद्र शाक्य ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सूचना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने यहां पड़े मानव कंकाल को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। वहीं सारे मामले की जांच जारी है। रेलवे स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर कंकाल मिलने के बाद आरपीएफ भी सक्रिय हो गई तथा उन्होंने उक्त कंकाल को लेकर जान शुरू कर दी।


नाले में पड़ा था सर, कुछ दूरी पर था पैर
दरअसल, रेलवे ट्रैक के पास नाले में मानव खोपड़ी पड़ी हुई थी, जिसकी जानकारी कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। इधर, कुंडीपुरा पुलिस के साथ जीआरपी पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आखिरकार यह मानव अंग किसका है। पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया यह मानव खोपड़ी और पैर की हड्डी ही है। जांच के लिए फारेंसिक लैब पहुंचाया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर कुछ कहा जा सकता है।

कुत्ते नोच रहे थे खोपड़ी, नहीं मिल पा रही जानकारी
पुलिस की मानें तो सुबह कुछ लोगों को यहां मानव अंग दिखाई दिया, जैसे कुत्ते नोच रहे थे। वहीं बाद में यही खोपड़ी नाले में पड़ी हुई थी। समझा जा रहा है कि कुत्ते इसे नाले तक ले गए, फिलहाल सारे मामले की जानकारी है कि आखिरकार यह है कंकाल किसका है।

Share:

Next Post

स्पैनिश अखबार संगठन ने मेटा पर ठोका 4600 करोड़ का मुकदमा, जानें आखिर क्या है मामला

Tue Dec 5 , 2023
डेस्क। 80 से अधिक समाचार पत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्पेन के संगठन ने फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के खिलाफ 55 करोड़ यूरो (60 करोड़ डॉलर – लगभग 4600 करोड़ रुपये) का मुकदमा दायर किया है। संगठन ने मेटा पर डाटा सुरक्षा को लेकर यूरोपीय संघ के नियमों की अनदेखी कर ऑनलाइन विज्ञापन में […]