देश

तेलंगाना मंत्री का बड़ा बयान, बोले- जरूरत पड़ी तो काट देंगे कैंट में सेना का बिजली-पानी

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के आईटी मंत्री और टीआरएस (TRS) के कार्यकारी अध्‍यक्ष केटीआर राव (KTR Rao) ने विधानसभा में शनिवार को विवादित बयान दिया है. शनिवार को विधानसभा में उन्‍होंने हैदराबाद में रणनीतिक नाला विकास प्रोजेक्‍ट को लेकर प्रश्‍नकाल में संबोधन दिया. इस दौरान उन्‍होंने सैन्‍य क्षेत्र (Cantt Area) को लेकर विवादित बयान दिया है. केटीआर राव ने कहा, ‘हम कैंट क्षेत्र सीमा के अंतर्गत जब जरूरत पड़ी तो बिजली और पानी की सप्‍लाई काट देंगे. क्‍योंकि यह उचित नहीं है कि वे (सेना) जब चाहते हैं तो सड़क बंद कर देते हैं.’

तेलंगाना के आईटी मंत्री के इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है. एक मीडिया रिपोर्ट में बीजेपी के प्रवक्‍ता एनवी सुभाष ने कहा केटीआर राव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह शिक्षित व्‍यक्ति हैं. ऐसे में यह उनकी चौंकाने वाली टिप्‍पणी है. उनके मन में सेना को लेकर सम्‍मान नहीं है. सुभाष ने इस मामले पर तेलंगाना की सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा है कि दरअसल ये टिप्‍पणी तेलंगाना सरकार के उस रुख को जाहिर करता है कि वह सेना के साथ कैसा व्‍यवहार करते हैं.



बीजेपी नेता ने यह भी कहा है कि अगर तेलंगाना सरकार को कोई समस्‍या है तो उसे एक-दूसरे से बात करनी चाहिए और परेशानी का हल निकालना चाहिए. वहीं दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव की शुक्रवार को कमजोरी समेत स्वास्थ्य संबंधी अन्य मामूली शिकायत पर मेडिकल जांच की गई है. हैदराबाद में अस्पताल के डॉक्‍टरों ने कहा कि घबराने की बात नहीं है. हालांकि जांच के बाद मुख्यमंत्री अपने घर चले गए थे.

तेलंगाना के मंत्री बोले- जरूरत पड़ी तो काट देंगे कैंट में सेना का बिजली-पानी
सीएम केसीआर राव को बाएं हाथ में दर्द और कमजोरी की शिकायत थी. इस पर यशोदा अस्पताल के डॉक्‍टरों और केसीआर के निजी डॉक्‍टर उनकी जांच की है. डॉक्‍टरों का कहना है कि केसीआर डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर के मरीज हैं. लेकिन इस समय दोनों ही नियंत्रण में हैं. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें एक हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी है.

Share:

Next Post

Rohit Sharma के छक्के से लहूलुहान हुआ फैन, ले जाना पड़ा अस्पताल, टूट गई नाक की हड्डी

Sun Mar 13 , 2022
नई दिल्ली: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए हालात कुछ खास नहीं रहे. टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम पहले ही दिन 252 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत […]