खेल

Rohit Sharma के छक्के से लहूलुहान हुआ फैन, ले जाना पड़ा अस्पताल, टूट गई नाक की हड्डी

नई दिल्ली: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए हालात कुछ खास नहीं रहे. टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम पहले ही दिन 252 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी टीम के लिए 39 रन बना. हालांकि टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस दौरान कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 25 गेंदों पर केवल 15 ही रन बनाए.

इन 15 रन में से 10 रन रोहित ने छक्के और चौके से जोडे. अपनी इस छोटी सी पारी में भी उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. हालांकि रोहित का यह छक्का स्टेडियम में बैठे फैन को काफी भारी पड़ गया. इस छक्के ने उन्हें लहूलुहान कर दिया. अस्पताल जाकर पता चला कि उनकी नाक की हड्डी टूट गई और उसमें फ्रैक्चर हो गया. रोहित को इस बार में कोई जानकारी नहीं थी.


फैन की नाक पर लगे टांके
चिन्नास्वामी स्टेडियम दूसरे टेस्ट के लिए खचाखच भरा हुआ था. फैंस अपने स्टार बल्लेबाजों को खेलता हुआ देखने के लिए बेताब थे. रोहित मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे. छठा ओवर करने विश्वा फर्नाडों. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने पुल करते हुए मिड विकेट की ओर छक्का जड़ा. यह गेंद डी कॉपरेट बॉक्स में बैठे 22 साल के फैन की नाक पर लगी.
नाक पर काफी गहरा कट था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां एक्स-रे कराने के बाद पता चला कि उनकी नाक में फ्रैक्चर हो गया है. बेंगलुरु के होसमत अस्पताल के डॉक्टर डॉक्टर अजीत बेनेडिक्ट रेयान ने बताया, ‘एक्स रे में दिखा कि उनकी नासल बोन फ्रैक्चर हो गई. इसके साथ-साथ गेंद से आए कट पर टांके भी लगा दिए गए हैं.

पहले दिन का हाल
श्रेयस अय्यर ने टर्न और असमान उछाल से पहले ही दिन बल्लेबाजों को परेशान कर रही पिच पर बड़ा अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को यहां पहली पारी में 252 रन बनाए. आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे अय्यर ने 98 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों से 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अंतिम तीन विकेट के लिए मुश्किल पिच पर 69 रन जोड़े. ऋषभ पंत (39) और हनुमा विहारी (31) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

Share:

Next Post

यूक्रेन संकट: युद्ध के चलते खतरे में पड़ी 19 सरोगेट शिशुओं की सुरक्षा, बायोलॉजिकल माता-पिता यात्रा करने में असमर्थ

Sun Mar 13 , 2022
कीव। रूस-यूक्रेन के बीच आज लगातार 18वें दिन भी जंग जारी है। दोनों देशों के बीच तीन से अधिक बार की वार्ता के बावजूद युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। दोनों में से कोई देश झुकने को तैयार नही है जिसके चलते इसका खामियाजा आम लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा […]