देश

जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में तनाव : भारी पुलिस बल तैनात

भीलवाड़ा । राजस्थान में जोधपुर (Jodhpur in Rajasthan) के बाद अब भीलवाड़ा (Bhilwara) में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि रात एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हो गया जिसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी और तनाव फैलने लगा जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात (heavy police force deployed) करना पड़ा।



विदित हो कि इससे पहले राजस्‍थान के जोधपुर शहर में रात के समय उपजे धार्मिक उन्माद के बाद कई लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इसमें कई भवनों, दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसका आंकलन प्रशासन की तरफ से प्रथम तौर पर बुधवार को किया गया। इंटरनेट सेवा की बहाली पर फिलहाल हालात सामान्य होने पर बहाल होने की संभावना है। अभी सेवाएं रद्द ही रहेगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी बुधवार की देर रात जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवासिंह घुमरिया की तरफ से मीडिया को दी गई।

दूसरी ओर राजस्थान में जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में तनाव पैदा हो गया है। बुधवार रात एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हुआ। इसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई। इस घटना से भड़के लोग भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। हमला किस वजह से हुआ, यह पता नहीं चला है।

भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी का कहना है कि हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके। हमले में एक व्यक्ति को मामूली चोंट आई है, जबकि दूसरे के सिर में मामूली चोंट है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखें। कलेक्टर ने बताया कि इसी की मद्देनजर भीलवाड़ा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

इससे पूर्व राजस्थान के जोधपुर में ईद के एक दिन पहले हिंसा हुई थी। शहर में 6 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगा भगवा झंडा हटाने को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़ गए थे। इसके बाद भारी पथराव में कई लोग घायल हो गए थे। हिंसा के मामले में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Share:

Next Post

किडनी में गड़बड़ी का संकेत देते हैं ये लक्षण, इस तरह करें गुर्दे की सफाई

Thu May 5 , 2022
नई दिल्‍ली। किडनी (kidney) शरीर में दो होती है. गुर्दे का मुख्य कार्य ब्लड को छानना और अतिरिक्त पानी को विषाक्त पदार्थों और अन्य अपशिष्टों(Wastes) के साथ बाहर निकालना है, जो शरीर द्वारा पेशाब के रूप में उत्पन्न होते हैं. साथ ही लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण और ब्लड प्रेशर (blood pressure) के रेगुलेशन में […]