बड़ी खबर

सड़क पर टेंट, रेलवे ट्रैक पर तंबू; पंजाब के किसानों ने रोक दीं 80 ट्रेनें

जालंधर: पंजाब के जालंधर में गन्ने की कीमतों में बढ़ोत्तरी और पराली जलाने के मामलों पर लगे जुर्माने को माफ कराने के लिए किसानों ने अपने आंदोलन को और उग्र कर दिया है. किसान जालंधर में धन्नोवाली के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गए. किसानों के आंदोलन की वजह से इस रूट की कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. रेलवे ने बताया है कि इस ट्रैक पर करीब 120 ट्रेनें रोजना गुजरती हैं. गुरुवार को किसानों के धरने पर बैठने से पहले ही इस ट्रेक पर 40 गाड़ियां गुजर गईं थीं. इसके बाद 80 ट्रेनों को यहां से डायवर्ट करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक किसानों ने जालंधर में लुधियाना की तरफ बने पीएपी चौक से थोड़ी दूरी पर बने धन्नोवाली फाटक के पास ही रेलवे और नेशनल हाई वे को बंद कर दिया. किसान फिलहाल हाई वे पर अपनी मांगों को लेकर टेंट लगाकर बैठे हैं. किसानों ने प्रदर्शन के दौरान कहा है कि वह 26 नवंबर को चंडीगढ़ जाएंगे. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किसानों से नेशनल हाई वे जाम करके लोगों को परेशान नहीं करने की अपील की है.


रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को फगवाड़ा और आम्रपाली एक्सप्रेस को जालंधर में ही रोका गया. इसके बाद अन्य ट्रेनों को जो कि दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियान की ओर जा रही हैं उन्हें नकोदर से फगवाड़ा के रूट से डायवर्ट किया गया. रेलवे के मुताबिक इस आंदोलन की वजह से नई दिल्ली से पंजाब की ओर जाने वाली 56 ट्रेने प्रभावित हुई हैं. इस ट्रेनों में 6 को रद्द करना पड़ा है जबकि 31 का रूट बदला और 18 को पहले के स्टेशनों पर रोका गया.

वहीं ट्रेनों की आवाजाही रुकने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके लिए रेलवे ने खाने-पीने के सामान की व्यवस्था करवाई और ट्रेन कैंसल होने की सूरत में लोगों को रिफंड काउंटर भी मुहैया कराए गए जहां से वह रिफंड ले सकें.

Share:

Next Post

इस बाइक कंपनी ने कर दिखाया ऐसा कारनामा कि तोड़ दिया ब्रिकी का रिकार्ड

Fri Nov 24 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत में नवरात्र (Navratri in India) से शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन (festive season) में वाहन कंपनियां जमकर गाड़ियों की बिक्री करती हैं. इस दौरान ग्राहक अपनी पसंदीदा गाड़ी खरीदने शोरूम पर उमड़ पड़ते हैं. वाहन कंपनियों के लिए इस सीजन के दौरान 30-32 दिन काफी फायदेमंद माने जाते हैं. वहीं […]