इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रहे 56 ई-रिक्शा जब्त

50 हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ा, डीलर्स पर भी होगी कार्रवाई

इंदौर।  शहर में ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic system) की कमर तोड़ रहे ई-रिक्शा (e-rickshaw) को नियमित करने के लिए परिवहन विभाग (transport department) ने मोर्चा संभाला है। कल परिवहन विभाग ने शहर में नियम विरुद्ध चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ जांच अभियान (investigation campaign) चलाया। इस दौरान 56 ई-रिक्शा ऐसे पकड़े गए, जिनका तो रजिस्ट्रेशन (registration) तक नहीं था। विभाग ने इन पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।


आरटीओ प्रदीप शर्मा ( RTO Pradeep Sharma) ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा (e-rickshaw) की मनमानी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए कल चार टीमें बनाकर शहर के प्रमुख स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 56 ई-रिक्शा ऐसे मिले, जिन पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है। इसके बाद भी इन गाडिय़ों में सवारियों को ढोया जा रहा था, वहीं कुछ ई-रिक्शा में ओवरलोडिंग भी पाई गई। इस पर ऐसे सभी ई-रिक्शा पर 50 हजार रुपए से ज्यादा के जुर्माने की कार्रवाई की गई। जुर्माना जमा होने के बाद ही वाहनों को छोड़ा गया और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना रजिस्ट्रेशन के वाहनों का संचालन न करें।

डीलर्स पर भी करेंगे कार्रवाई
आरटीओ ने बताया कि मोटरव्हीकल एक्ट के मुताबिक किसी भी वाहन को उसका रजिस्ट्रेशन होने के बाद नंबर प्लेट लगाकर ही शोरूम से डिलीवर किया जा सकता है। इन मामलों में वाहन डीलर्स की भी गलती सामने आई है। इसे देखते हुए ई-रिक्शा डीलर्स की भी जानकारी निकाली जा रही है। विभाग बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ी डिलीवर करने वाले वाहन डीलर्स के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा।

Share:

Next Post

सड़क पर टेंट, रेलवे ट्रैक पर तंबू; पंजाब के किसानों ने रोक दीं 80 ट्रेनें

Fri Nov 24 , 2023
जालंधर: पंजाब के जालंधर में गन्ने की कीमतों में बढ़ोत्तरी और पराली जलाने के मामलों पर लगे जुर्माने को माफ कराने के लिए किसानों ने अपने आंदोलन को और उग्र कर दिया है. किसान जालंधर में धन्नोवाली के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गए. किसानों के आंदोलन की वजह से इस रूट की कई […]