देश

लुटेरी दुल्हन का आतंक…कहीं कुंवारी तो कहीं तलाकशुदा बताकर लाखों की लूट, दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज


डेस्क: राजस्थान (rajasthan) के सीमावर्ती इलाके बाड़मेर (barmer) में एक लुटेरी दुल्हन ने आतंक मचा रखा है. पुलिस के हत्थे चढ़ी दुल्हन ने बीते दो-तीन सालों में करीब 13 से अधिक लोगों से लाखों की नकदी और गहने लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं शादी कर फरार होने के बाद भी दुल्हन (luteri dulhan) लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर ब्लैकमेल (blackmail) भी करती है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस लुटेरी दुल्हन के खिलाफ बाड़मेर और नागौर (nagaur) में तीन मामले दर्ज हैं वहीं अभी तक इस दुल्हन के खिलाफ 13 मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लुटेरी दुल्हन की पहचान बाड़मेर जिले चैहटन के ईश्वरपुरा कापराऊ की रहने वाली जीयो देवी के रूप में की गई है जिसकी उम्र 38 साल है.

पुलिस ने इस मामले पर बताया कि लुटेरी दुल्हन ने बाड़मेर में कुंवारी और नागौर में तलाकशुदा महिला बताकर कितने ही लोगों को चूना लगाया है. पुलिस ने बताया कि बीते साल अगस्त में लुटेरी दुल्हन ने बाड़मेर मापुरी के रहने वाले रामाराम को ठगा था जिसमें मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरा मामला सामने आया था.


बाड़मेर ने नागौर तक मामले दर्ज
हाल में दर्ज किए गए मामले के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि पहले महिला ने उससे दोस्ती की और फिर शादी तक बात बढ़ाई. रामाराम ने पुलिस को बताया कि जीयो देवी ने खुद को कुवांरा बताया और शादी के दौरान मुझसे 2 लाख रूपये की डिमांड की थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही वह फरार हो गई.

वहीं एक अन्य मामले में नागौर के भीखाराम जाट ने कुचेरा थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसमें उन्होंने शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी की मौत के बाद वह दलालों के माध्यम से जीयो देवी से मिला जिसने खुद को तलाकशुदा बताया और शादी कर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. भीखाराम ने बताया कि जीयो देवी पहले से शादीशुदा है, लेकिन खुद को तलाकशुदा और विधवा बताकर ऐसे ही ठगी की वारदात को अंजाम देती है.

फरार होने के बाद करती है ब्लैकमेल
पुलिस ने बताया कि लुटेरी दुल्हन लोगों को लूटने के बाद फरार हो जाती है और फिर उनके खिलाफ झुठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करती है. पुलिस के मुताबिक महिला कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी करने के बाद झूठे मुकदमे करने की धमकी देकर और पैसे की डिमांड करती है. पुलिस का कहना है कि लुटेरी दुल्हन के खिलाफ 13 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से कई जांच में गलत भी पाए जा चुके हैं. थानाधिकारी भुट्टाराम ने बताया कि जीयो देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.

Share:

Next Post

देश में कोरोना के नये मामलों में आयी गिरावट, 24 घंटे में मिले 2,539 नये मरीज

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित (infected) नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 2,539 नये मरीज मिले है। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,491 रही, जबकि कोरोना संक्रमित […]