बड़ी खबर

आतंकवादियों की जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त के दिन हिंसा भड़काने की साजिश, श्रीनगर में लगाया कर्फ्यू


नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्ति की पहली वर्षगांठ 5 अगस्त को घाटी में आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा हिंसा भड़काने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार देर रात से श्रीनगर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है जो कि आगामी दिन यानी कि 5 अगस्त की रात तक जारी रहेगा। वहीं कश्मीर में कई संगठन मिलकर इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं।

बतादें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लागू किया था। जिसके तहत ही अनुच्छेद 370 और 35A समाप्त कर दिए गए और जम्मू कश्मीर राज्य का 2 केंद्र शासित राज्य जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के रूप में पूर्ण गठन किया गया। जिसके बाद घाटी में केंद्र के फैसले से पाकिस्तान, अलगाववादियों और आतंकियों के साथ-साथ जिहादियों की आड़ में मुख्यधारा की सियासत करने वालों का एजेंडा खत्म हो गया।

फिलहाल खुफिया एजेंसी के जानकारी के मुताबिक घाटी में बीते दिन अलर्ट जारी कर दिया गया था कि आतंकवादी यहां स्‍थानीय अलगाववादी संगठनों के कुछ लोगों का साथ लेकर 5 अगस्त के दिन कश्मीर में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर शाहिद इकबाल चौधरी ने तत्काल प्रभाव से 5 अगस्त शाम तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

Share:

Next Post

मुंबई में भारी बारिश, दोपहर में हाईटाइड की चेतावनी

Tue Aug 4 , 2020
वेस्टर्न और हार्बर लाइन पूरी तरह बंद बंद रहेंगे ऑफिस-दुकानें अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी मुंबई। मुंबई में देर रात से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर चुका है। लोअर परेल, दादर, हिंदमाता, किंग्स सर्किल, सायन, चेंबुर, अंधेरी, सांताक्रूज और कई इलाकों […]