टेक्‍नोलॉजी

Tesla Model 3 कार इन फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द हो सकती है लांच

अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla Inc. आखिरकार भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक कार को लांच करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की मशहूर प्रीमियम इलेक्ट्रिक सिडान कार Model 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार की बुकिंग को भी अगले महीने से शुरू किया जाएगा।

ET Auto में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार को अगले साल तक बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर देगी। बताया जा रहा है कि आगामी जनवरी महीने से कंपनी इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि, बीते अक्टूबर महीने में कंपनी के सीईओ Elon Musk ने ट्वीटर पर एक पोस्ट में कंपनी के भारत में एंट्री के बारे में ट्वीट किया था।

हालांकि Tesla ने साल 2017 में ही इस कार को यहां के बाजार में पेश करने की योजना बनाई थी। लेकिन देश के इम्पोर्ट पॉलिसी के चलते कंपनी ने अपनी योजना को कुछ दिनों के लिए टाल दिया था। अब कंपनी अपनी कारों को कम्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर यहां के बाजार में पेश करेगी। इस कार को इंडिया में इम्पोर्ट कर के लाया जाएगा।

फीचर्स :
Tesla Model 3 अपने खास लुक और दमदार ड्राइविंग रेंज के चलते खासी मशहूर है। कंपनी ने इस कार में 60kw की क्षमता का लिथियम ईऑन बैटरी पैक का प्रयोग किया है। इस कार की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रतिघंटा है, पिक-अप के मामले में भी यह कार बेहद शानदार है। यह कार महज 3.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। सिंगल चार्ज में यह कार तकरीबन 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि Tesla बैंग्लुरू में एक रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर (R&D) भी बनाने की योजना बन रही है। इसके लिए कंपनी ने भारत सरकार से भी बात किया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि कंपनी महाराष्ट्र या केरल में अपने फेसिलिटी की शुरूआत करेगी, हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

संभावित कीमत :
हालांकि लांच से पहले Tesla Model 3 की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इस कार को 55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार Kona को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 23.75 लाख रुपये है।

Share:

Next Post

मानिसक तनाव को दूर करने के साथ ही शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखेंगी ये एक्‍सरसाइज

Mon Dec 28 , 2020
दोस्‍तों आज के इस आधुनिक युग में सभी लोगों के जीवन में किसी न किसी चीज़ को लेकर तनाव रहता ही है। फिर चाहे वो जॉब को लेकर हो, फ्यूचर को लेकर या फिर रिलेशनशिप को लेकर। लेकिन स्थिति तब ज्यादा भयावह हो जाती है जब इसका असर आपके रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने लगता […]