खेल

थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी

बैंकॉक। भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बुधवार को यहां चल रहे थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। विश्व की दसवें नंबर की भारतीय जोड़ी ने टूर्नामेंट के पहले दौर में दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम जी जंग और ली योंग डाए को 19-21, 21-16, 21-14 से शिकस्त दी। 

पहले सेट में कड़े मुकाबले में 21-19 से हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने धमाकेदार वापसी की और दूसरे सेट के शुरुआती मिनटों में लगातार तीन अंक लिए। शेट्टी और रेड्डी ने पूरे खेल में बढ़त बनाई और दूसरा सेट 21-16 से जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद मैच में अपना दबदबा कायम रखा और तीसरे सेट 21-14 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया। यह मैच एक घंटे और आठ मिनट तक चला। 

एक अन्य पुरुष युगल वर्ग में, ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन की भारतीय जोड़ी ओंग यू सिन और टेओ ईई यी की मलेशियाई जोड़ी से 13-21, 21-8, 24-22 से पराजित हुई। 

Share:

Next Post

PM मोदी आज लॉन्च करेंगे टीकाकरण अभियान, 16 जनवरी को इस ऐप की भी होगी शुरुआत

Wed Jan 13 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत करने वाले हैं। इसी के साथ पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा को-विन ऐप को भी लॉन्च किया जाएगा। देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ टीकाकरण का महाभियान शुरू होने जा रहा है। […]