आचंलिक

लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़कर होगी 3 हजार: मुख्यमंत्री

बडऩगर। लाड़ली बहना को 1000 दिए जा रहे हैं, अक्टूबर माह से राशि बढ़ाकर 1250 दिए जाएँगे। आगे बढ़कर राशि 1500 और धीरे-धीरे 3000 रुपए महीना करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे हेलीपैड पहुँचे। वहाँ से बडऩगर में रोड शो प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग नयापुरा, तेजाजी चौक, गांधी चौक, डाबरी, जय स्तंभ, कोर्ट चौराहा होते हुए मंडी प्रांगण में सभा में तब्दील हुआ। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बडऩगर तहसील के 18 गांवों को नर्मदा की पाइपलाइन से जोड़ चुके हैं और भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा बडऩगर में 20 करोड़ की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम और स्वीमिंग पूल की घोषणा की गई। साथ ही सभा से पहले बडऩगर में लगभग डेढ़ सौ करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री के साथ जिला प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, बडऩगर पालिका अध्यक्ष और अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा में अनेकों लाड़ली बहनों को संबोधित किया। महिलाओं में मुख्यमंत्री को सुनने का उत्साह था। मुख्यमंत्री ने भी सीधे लाड़ली बहनों से कनेक्ट करते हुए उनसे वन टू वन संवाद किया। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के रोड शो के दौरान लोगों के पर्स, मोबाइल व चेन चोरी की 50 से अधिक घटनाएं हो गई है जिसमें पत्रकार अजय राठौड़ की ढ़ाई तोला वजनी चेन भी किसी ने उड़ा ली।



बदलेंगे इन गांवों के नाम
सभा में मुख्यमंत्री द्वारा बडऩगर तहसील के गांव के नाम बदलने पर स्वीकृति दी गई जिसमें जहांगीरपुर को जगदीशपुर, रसूलाबाद को भवानीपुर और मौलाना को विक्रमनगर के नाम से जाना जाएगा।

जैन मंदिर पहुंचकर दर्शन
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने बडऩगर में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी डॉ. प्रीतिदर्शनाश्री जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही दिगम्बर मन्दिर में प्रश्नसागर जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Share:

Next Post

पुस्तक मेले की दूसरी शाम राजा हरीशचन्द्र माच का मंचन

Sun Sep 3 , 2023
मेले के पंडाल में निकली शोभायात्रा, भैरवजी की वंदना के साथ माच खम्ब स्थापना की उज्जैन। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास नई दिल्ली द्वारा मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी, जिला प्रशासन एवं विक्रम विश्वविद्यालय के सहयोग से उज्जैन पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसकी दूसरी शाम गुरु सिद्धेश्वर सेन कृत राजा हरिश्चंद्र माच का […]