आचंलिक

भाजपा सरकार में आम जनता परेशान: रामायण सिंह

रीवा। शिवराज सरकार में आम आदमी की बुनियादी मांग- मंहगाई , बेरोजगारी , स्वास्थ्य , शिक्षा के व्यवसायीकरण के चलते आम आदमी का जीवन जीना दुर्लभ हो गया है। नारी उत्पीडऩ के मामले में प्रदेश सरकार अव्वल नंबर पर है । भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाकर समूचे जनता को आग में झोक रही है उपयुक्त आरोप सपा प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह प्रेस वार्ता में भाजपा पर लगाए। उन्होने कहा कि, सपा का महापौर विजयी होने पर फुटपाथ में व्यवसाय करने वाले एवं छोटे-छोटे व्यापारियों का टैक्स माफ किया जायेगा । प्रवेश कर के नाम पर सब्जी वालो से , दूध वालों से , छोटे-छोटे अनाज व्यापारियों से लेने वाले टैक्स को माफ किया जायेगा।


शहर में विकास के नाम पर दलित , शोषित एवं आगजन नागरिकों के घर नही गिराये जायेगे एवं जिनके घर गिराये गये है उन्हें विधिवत विस्थापित किया जायेगा । रीवा शहर के सभी पुराने मोहल्ले के निवासियों को सर्व सुविधायुक्त वातावरण दिया जायेगा । शहर में रहने वाले निवासियों के मकानों के बढ़े हुए टैक्सों को कम किया जायेगा साथ ही पानी में लेने वाले जलकर को माफ किया जायेगा । साथ ही छोटे छोटे उद्यमो से लेने वाले करो को भी कम किया जायेगा इस प्रकार से रीवा आम जनता को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराया जाने का काम किया जायेगा। जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय, सपा महापौर चिकित्सा मणि गुप्ता को विजयी बनाने हेतु आम जनता से अपील की है । उक्त वार्ता में प्रमुख रूप एमडी खान , प्रदेश सचिव अशोक यादव, एड. प्रमोद शुक्ला एड नत्थूलाल सेन , नुरूल हसन आदि सभी उपस्थित रहें।

Share:

Next Post

माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षाएं प्रारंभ

Tue Jun 21 , 2022
गाडरवारा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की की पूरक परीक्षाएँ प्रारंभ हो गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि सोमवार को 12 वीं के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा साईंखेड़ा ब्लॉक के बीटीआई स्कूल गाडरवारा एवं चीचली ब्लॉक के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में सुबह 9 […]