बड़ी खबर

जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियां शनिवार को गंगा में की जाएंगी विसर्जित

हरिद्वार। सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और मधुलिका रावत ( Madhulika Rawat) की अस्थियां शनिवार को वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी। उनकी बेटी कृतिका एवं तारिणी और अन्य परिजन दिल्ली से अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचेंगे।

तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां वीआईपी घाट पर शनिवार सुबह 10 बजे वैदिक विधि-विधान के साथ गंगा में विसर्जित की जाएंगी। उनकी बेटी कृतिका और तारिणी और अन्य परिजन दिल्ली से अस्थियां लेकर हरिद्वार आएंगे।


उत्तराखंड सरकार और हरिद्वार जिला प्रशासन ने अस्थि विसर्जन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार के अनुसार हरकी पैड़ी की प्रबंधक संस्था गंगासभा से जिला प्रशासन संपर्क कर विसर्जन की व्यवस्थाएं करा रहा है। हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था अभी से चुस्त-दुरुस्त की जा रही है। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भाग लेंगे। इसके अलावा अन्य कई वीवीआईपी के शामिल होने की भी संभावना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हमारी संसद का हाल कैसा है?

Sat Dec 11 , 2021
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक किसी भी देश की संसद उसके लोकतंत्र का हृदय होती है। हमारी संसद की हृदय गति का क्या हाल है? यदि लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों की उपस्थिति को देखें तो हमारे लोकतंत्र का हृदय आधे से भी कम पर काम कर रहा है। अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों […]