विदेश

6 फिलिस्तीनियों की मौत के बाद गरमाया माहौल, अंतिम संस्कार के लिए सड़क पर उतरे हजारों लोग

नाबलुस: वेस्ट बैंक में आतंकवादी समूह “द लायंस डेन” को निशाना बनाते हुए इजरायलियों ने छह फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया. फिलिस्तीनी फतह आंदोलन के एक प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार की सुबह, बड़ी संख्या में इजराइली बलों ने नाबलुस शहर पर धावा बोल दिया था जिसमें छह फिलिस्तीनी मारे गए और 21 घायल हो गए. इनकी मौत के बाद वहां की जनता आक्रोशित हो गई है, हजारों की संख्या में लोग शोक मनाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली गोलीबारी में पांच फिलिस्तीनी मारे गए हैं, मारे गए लोगों में से एक निहत्था था. उनके नाम हैं- अली खालिद (26), मिशाल बगदादी (27), वादी अल-हवा (31), हम्दी कायम (30) और हम्दी मोहम्मद शराफ (35). मंत्रालय ने बाद में बताया कि एक अन्य फिलिस्तीनी युवक, कुसे अल-तमीमी, रमाल्लाह शहर के पास कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सेना के साथ टकराव के दौरान मारा गया था.


न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने वेस्ट बैंक हिंसा पर चिंता जाहिर की है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वेस्ट बैंक हिंसा पर अमेरिका को चिंता हो रही है. इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग की यात्रा के दौरान ब्लिंकन ने कहा था, “हम सभी उस हिंसा को कम करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए आग्रह कर रहे हैं और ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जिससे हिंसा फैलने का डर हो.”

वेस्ट बैंक के उत्तर में हाल के महीनों में हिंसा बढ़ी है, विशेष रूप से नाबलुस और जेनिन के क्षेत्रों में जो 1967 के बाद से इजरायल द्वारा कब्जा कर लिया गया था. एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमने लायंस डेन आतंकी हमलों को रोकने के लिए एक खुफिया-आधारित अभियान शुरू किया है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, वर्ष की शुरुआत से अब तक 100 से अधिक फिलिस्तीनी लड़ाके और नागरिक वेस्ट बैंक में मारे गए हैं.

Share:

Next Post

रविचंद्रन अश्विन ने खुद से क्यों कहा- अब कोई मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंकेगा, जानें वजह

Wed Oct 26 , 2022
नई दिल्ली: टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत दिलाने में मदद करने के बाद एक हैरान करने वाला बयान दिया है. अश्विन ने मैच के अंतिम ओवर में प्रेजेंस ऑफ माइंड का शानदार नमूना पेश किया था. अश्विन […]