जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

चैन्नई और गुजरात की हार-जीत पर लग रहा था दांव

  • क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरियां एवं 17 वर्षीय किशोर गिरफ्तार, कोतवाली थानाक्षेत्र का मामला

जबलपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते एक आरोपी सहित 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से टीवी, मोबाईल फोन सहित सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि बीती देर रात विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि राकेश जैन निवासी विद्यासागर काम्प्लेक्स तिलक भूमि तलैया थाना कोतवाली का अपने साथी एक किशोर के साथ मिलकर अपने मकान के अंदर बने कमरे में बैठकर टीव्ही लैपटाप एवं मोबाईलों का इस्तेमाल करते हुए रुपये पैसे का हारजीत का दाव लगवाकर चैन्नई सुपर किंग्स एवं गुजरात टाइटन के मैच पर सट्टा खिला रहा है।


सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। विद्यासागर काम्प्लेक्स, तिलक भूमि तलैया राकेश जैन के मकान का दरवाजा खुलवाने के लिये आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया तो संदेही राकेश जैन एक 17 वर्षीय किशोर के साथ मोबाईल एवं टी व्ही की मदद से आईपीएल क्रिकेट का सट्टा लिखते हुए पाया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम राकेश जैन उम्र 52 वर्ष निवासी विद्यासागर काम्प्लेक्स बताया। पूछताछ में आरोपियों ने पिछले एक माह से लगभग 8.50 लाख रुपये का क्रिकेट सट्टा खिलाना स्वीकार किये। मौके पर कब्जे से 1 एलईडीए 1 लेपटॉप, 9 मोबाइल, सट्टे के लेखा-जोखा का रजिस्टर एंव नगदी 21 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 3/4 एवं 4 सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सघन पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय भूमिका. सटोरिया केा 17 वर्षीय किशोर के साथ आईपीएल का सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पक?ने में उपनिरीक्षक अनिल गौरए सहायक उपनिरीक्षक नारायण पटेल सुरेश कैथलए आरक्षक पंकजए अरविन्दए वीरेन्द्र सौरभए वीरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

यूनियन बैंक में अचानक आग लगने से मची भगदड़

Mon Apr 18 , 2022
गौर टीएफआरआई शाखा की घटना, कम्प्यूटर सहित दस्तावेज जलकर हुए खाक जबलपुर। आज सुबह यूनियन बैंक की गौर स्थित टीएफआरआई शाखा में अचानक आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। सुबह बैंक के अंदर से धुआ और आग की लपटे निकलता देख पुलिस और बैंक प्रबंधन को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस […]