देश मध्‍यप्रदेश

कूनो पार्क से निकला चीता अभी तक नहीं लौटा, घूम रहा रिहाइशी इलाके में

श्योपुर (Sheopur)। मध्यप्रदेश (MP) में श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से निकला चीता (Leopard) फिर से रिहायशी इलाके में पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि यह चीता पार्वती-बड़ौदा गांव के खेतों में दिखाई दिया है। जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग की टीम जीता पर नजर रख रही है।

बताया जा रहा है कि कूनो अभ्यारण (Kuno National Park) की सीमा को छूकर वो दोबारा वापस लौट गया है। वनकर्मी चीते को वापस कूनो की ओर भेजने की कोशिश में जुटे हैं। कॉलर आईडी से चीते की लोकेशन ट्रेस कर उसके हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

ओवान नाम का यह चीता अभी कूनो से कुछ दूर रिहाइशी इलाके में घूम रहा है। पिछले 24 घंटे से यह चीता रिहाइशी इलाके में मौजूद है। चीते के आसपास वन विभाग की 10 टीमें विशेष निगरानी कर रही हैं। इससे पहले यह चीता कूनो अभ्यारण की सीमा में पहुंचा था। लेकिन वो जंगल की तरफ नहीं गया। इसके बाद वो सोमवार की सुबह रिहाइशी इलाके में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वो लगातार कूनो नदी के आसपास घूम रहा है। वन विभाग लगातार चीते की मूवमेंट पर नजर रख रहा है।



बताया जा रहा है कि ओवान चीता कुंवारी नदी के पास के इलाके में मौजूद है और ग्रामीणों ने उसे नदी में पानी पीते हुआ देखा। बताया जा रहा है कि चीता कुंवारी नदी पारकर पार्वती बड़ौदा गांव के पास देखा गया है। मौके पर राजस्व, पुलिस और वन विभाग के करीब 100 अफसर-कर्मचारी मौजूद है। चीता अभी गांव से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर है। उसे बेहोश करने के लिए मांस में दवाई मिलाकर फेंका गया।
चीते को वापस भेजने के लिए ट्रेंकुलाइज भी किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल वन अमला चीते पर निगरानी रखकर उसके वापस लौटने का इंतजार कर रहा है। विजयपुर क्षेत्र के कूनों वन मंडल के एसडीओ अमित राठौर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि चीता पूरी तरह से सुरक्षित है। वह वन अमले की निगरानी में है। चीते को स्ट्रेस नहीं हो इसलिए इंतजार किया जा रहा है कि वह खुद वापस लौट जाए।

Share:

Next Post

पुतिन को लगा बड़ा झटका, रूस का पड़ोसी देश फिनलैंड आज NATO में होगा शामिल

Tue Apr 4 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । रूस (Russia) का पड़ोसी देश फिनलैंड (Finland) मंगलवार को आधिकारिक तौर पर उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल होने जा रहा है. नाटो के प्रमुख जेंस स्टोल्टेनबर्ग (jens stoltenberg) का कहना है कि फिनलैंड मंगलवार को इस सैन्य गठबंधन का 31वां सदस्य बनेगा. यह खबर रूस के लिए झटके […]