उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मुख्यमंत्री ने कल खुद सभी व्यवस्थाओं को देखा..कलेक्टर से कहा मुझे उस रास्ते से ले चलो जहाँ से प्रधानमंत्री जाएँगे

  • कार्तिक मेला ग्राउंड के मंच पर भी गए-मीडिया से बोले शिवराज महाकाल लोक के निर्माण से हमारा जीवन धन्य हो गया

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की सभी तैयारियों को मुख्यमंत्री खुद निरीक्षण कर देख रहे हैं और किसी की बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं..कल वे सभी तीन स्थानों पर गए जहाँ पर प्रधानमंत्री मोदी पहुँचेंगे और हर तैयारी को लेकर पूछताछ की। मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि महाकाल लोक के निर्माण से हमारा जीवन धन्य हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल शाम उज्जैन आए। इस दौरान सबसे पहले वह वाल्मीकि आश्रम पहुँचे, वहाँ वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद सीधे कार्तिक मेला स्थित सभा स्थल पर पहुँचे, यहाँ उन्होंने सुनहरी घाट से मंच पर जाकर देखा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभा में आने वाली आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए, इस प्रकार की व्यवस्था करें। सभा स्थल की व्यवस्था का पूरा प्लान समझा। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह से कहा मुझे उसी रास्ते से महाकाल मंदिर के अंदर ले चलो जिस रास्ते प्रधानमंत्री जी जाएँगे।


इसके बाद मुख्यमंत्री को वीआईपी रास्ते से महाकाल मंदिर के अंदर ले जाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि यहाँ जिस दिन प्रधानमंत्री आएँगे उस दिन रेड कारपेट बिछाया जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा रेड कारपेट अहंकार का प्रतीक होता है, इसलिए प्रधानमंत्री जी के लिए ग्रीन कारपेट या अन्य किसी कलर का कारपेट बिछाया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए और महाकाल महाराज को साष्टांग दंडवत किया। मुख्यमंत्री महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद महाकाल लोक पहुँचे यहाँ उन्होंने मुख्य द्वार पर खड़े होकर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से कहा मुझे यहाँ की जानकारी कौन देगा, इस पर वहाँ के मुख्य अधिकारियों को बुलाया गया और महाकाल लोक के मुख्य द्वार की जानकारी उन्हें दी गई और बताया गया कि यहाँ नवग्रह अष्ट देवी और नंदी इस द्वार पर है, वहीं भित्ति चित्रों पर शिव गाथा का वर्णन किया गया है। मुख्यमंत्री ने पैदल घूम कर शिवलोक की गाथा को समझा और कुछ निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के अलावा सचिव स्तर के अधिकारी राजेश राजौरा, नीरज मंडलोई, नीरज वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Next Post

द्वापर युग से मौजूद है महाकाल मंदिर का अस्तित्व

Mon Oct 10 , 2022
मुगल लुटेरों के हमलों के बाद कई बार हुआ जीर्णोद्धार विस्तृत हुआ परिसर कल से महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा उज्जैन। शिव महापुराण अनुसार उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर का अस्तित्व द्वापर युग से है। मंदिर की स्थापना द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के आठ पीढ़ी पूर्व हुई थी। ईसा […]