विदेश

मोबाइल गेम खेलते खेलते बच्‍चे ने कर डाली 92 हजार रूपये की शॉपिंग, मैसेज आते ही पिता का था ये रिएक्‍शन

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी(Sydney of Australia) में 5 साल के बच्चे ने अपने पिता के फोन (father’s phone) से करीब 92 हजार रुपये की शॉपिंग(Did shopping of about 92 thousand rupees) कर डाली. दरअसल, बच्चा उस समय टेटरिस नाम का वीडियो गेम (tetris video game) खेल रहा था. तभी उसने Uber Eats नामक एप से गलती से इतनी मंहगी आइसक्रीन ऑर्डर कर दी.
बच्चे ने गेम खेलते-खेलते Uber Eats के जरिए गेलेटो मेसिना स्वीट्स ट्रीट(Gelato Messina Sweets Treat) नामक दुकान से 92 हजार रुपये का सामान खरीद लिया. एप पर उसके पिता के ऑफिस का पता रजिस्टर्ड था. इसलिए वह सारा सामान वहीं डिलीवर (deliver) किया गया.



दुकान के मालिक ने इस पूरी घटना को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. साथ में उन्होंने एक रसीद की भी फोटो डाली है, जिसमें बच्चे द्वारा ऑर्डर किए गए सामान का नाम था.
बच्चे ने 7 केक, डल्से डे लेशे के जार, कैंडल्स, मैसिना जर्सी मिल्क की 5 बोतलें और आइस्क्रीम जैसी कई चीजों को ऑर्डर लिस्ट में डाला हुआ था. इसमें से 66 हजार रुपये की तो सिर्फ आईसक्रीम ही थी. बच्चे के पिता को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उसके बेटे ने ऐसा कुछ कर दिया है. उन्हें इस बात का उस समय पता लगा जब उनके फोन पर UberEats की तरफ मैसेज आया कि उनका सामान डिलीवर कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उस दिन बच्चे के पिता का वीक ऑफ था और वह घर पर थे. जैसे ही उन्हें ये मैसेज आया, वह बिना किसी देरी के अपने ऑफिस पहुंचे ताकि उस मंहगा सामान इधर-उधर ना हो जाए.
अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. लोग मजाक-मजाक में कमेंट्स के जरिए इस बात पर बहस कर रहे हैं कि इस बच्चे के लिए क्या सजा होनी चाहिए? कई यूजर्स ने पूछा कि क्या अब बच्चे के पिता ने अपने फोन का लॉक चेंज कर लिया होगा या नहीं?

Share:

Next Post

तालिबानी प्रवक्‍ता को पाकिस्‍तानी पत्रकार ने किया फ्लाइंग किस, पाकिस्‍तान के तालिबानी कनेक्‍शन पर उठ रहे सवाल

Fri Dec 17 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान सरकार(Imran Khan Government) का तालिबान (Taliban) प्रेम किसी से छिपा नहीं है. इमरान खान (Imran Khan) अफगानिस्तान (Afghanistan) में आम लोगों का खून बहा रहे तालिबान (Taliban) की पैरवी कर रहे हैं, ताकि दुनिया उसे स्वीकार कर ले. अब एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani Journalist) का तालिबान(Taliban) प्रेम भी सामने […]