जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आने वाले 32 दिन इन राशि वालों के लिए होने वाले है मुश्किल, ऐसे बचे

नई दिल्‍ली। 2 दिन बाद यानी कि 19 फरवरी 2022 को गुरु अस्‍त (master set) होने वाले हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में सबसे ज्‍यादा शुभ ग्रह (auspicious planet) माने जाने वाले देवगुरु बृहस्‍पति (god jupiter) का अस्‍त होना अशुभ (Inauspicious) होता है. हालांकि अस्‍त गुरु का 12 राशियों पर शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का असर होता है. इस बार अस्‍त हो रहे गुरु 6 राशि वालों की जिंदगी को चुनौतिपूर्ण बनाने वाले हैं. जानते हैं 27 मार्च को गुरु के उदित होने तक किन राशि वाले लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है.



वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का अस्‍त होना कामकाज में मुश्किलें लाएगा. वे वर्कप्‍लेस पर असंतोषजनक महसूस करेंगे. सहयागियों से उनकी नहीं बनेगी. धैर्य रखकर इस समय को निकालें.

कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का अस्‍त होना करियर में दिक्‍कतें लाएगा. उन्‍हें मेहनत का फल नहीं मिलेगी. यहां तक कि छोटे-छोटे काम करने में भी मुश्किलें आ सकती हैं.

कन्या (Virgo)
कन्या राशि के लोगों के लिए यह समय करियर में मुश्किलें लाएगा. हो सकता है जॉब बदलनी पड़े. कारोबारियों को नुकसान हो सकता है. इस समय आराम से ही निर्णय लें.

धनु (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों को करियर में मुश्किलें आ सकती हैं. उनका ट्रांसफर हो सकता है या नौकरी बदल सकती है. बेहतर होगा कि बिना सोचे-समझे निर्णय न लें. धैर्य से काम लें.

मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातक इस दौरान पारिवारिक मोर्चे पर चुनौतियां झेलेंगे. घर में किसी से विवाद हो सकता है. बुजुर्गों से कठोर शब्‍द न करें. करियर में भी मनमुताबिक समय नहीं रहेगा.

कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों को कामों में असफलताएं झेलनी पड़ सकती हैं. अप्रत्‍याशित समस्‍याएं आ सकती हैं. ट्रांसफर हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अग्निबाण इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

Next Post

Stock Market में आज कमजोर ओपनिंग, सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 57500 के नीचे गया

Fri Feb 18 , 2022
मुंबई । शेयर बाजार (Share Market) में आज कमजोरी देखी जा रही है और बाजार सहमा हुआ है. यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia) के बीच तनाव से कल अमेरिकी बाजार (US market) काफी टूटे हैं और इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है. आईटी शेयरों में जोरदार गिरावट है. बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (sensex) 403 […]