भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जिस कंपनी के बनाए पुल की दीवार ढही, उसने भोपाल में बनाए 5 ओवर ब्रिज

भोपाल। जबलपुर-भोपाल हाईवे पर समरधा के पास कलियासोत पुल की एप्रोच रोड के शोल्डर का एक हिस्सा बहने के बाद राज्य शासन ने इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। साथ ही अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि पुल बनाने वाले कंपनी सीडीएस इंडिया प्रा लिमिटेड नई दिल्ली का ब्लैकलिस्ट करने की बात कही गई है। खास बात यह है कि जिस सीडीएस कंपनी द्वारा बनाए गए पुल की दीवार ढही है, उसी कंपनी ने राजधानी भोपाल में सिंगारचोली समेत 5 ओवर ब्रिज बनाए हैं। इन पुलों के निर्माण के दौरान भी सीडीएस कंपनी काम की गुणवत्ता को लेकर विवादों में रही है।



पुलिस की दीवार ढहने के बाद प्रारंभिक तकनीकी रिपोर्ट में गुणवत्ता में कमी कहीं नहीं बताई गई है, जबकि बारिश की वजह से नदी के तेज बहाव को दीवार गिरने की ठोस वजह बताई जा रही है। हालांकि फौरी तौर पर विवादों एवं आरोपों से बचने के लिए निलंबित जैसी कार्रवाई की गई है। जबकि एमपीआरडीसी ने निर्माण एजेंसी सीडीएस इंडिया प्रा लिमि नई दिल्ली को आज भी ब्लैकलिस्ट करने की औपचारिक कार्रवाई पूरी नहीं की है। सीडीएस कंपनी पहले भी घटिया निर्माण को लेकर विवादों में रही है। जिस पुल की दीवार नदी में गिरी है, उसके घटिया निर्माण पर पहले भी सवाल उठे थे, लेकिन तब विभागीय अफसरों से लेकर मंत्री ने उसे अनसुना कर दिया था। अब पुल की दीवार ढहने के बाद कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

Share:

Next Post

लिफ्ट लेकर चालकों को शराब पिलाने और वाहन चुराने वाला धरा गया

Tue Jul 26 , 2022
क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक और एक एक्टिवा बरामद भोपाल। क्राइम ब्रांच ने ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो वाहनों को किराए पर लेकर हड़पने के साथ ही लिफ्ट लेकर चालकों को शराब पिलाने के बाद गाडिय़ों को लेकर चंपत हो जाता था। आरोपी के पास से पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक […]