इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजबाड़ा और उसके आसपास के बाजारों के हाल-बेहाल

 


राखी की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़

आज फुटपाथों से कब्जे हटाने पुलिस बल लेकर जाएगा निगम अमला
इन्दौर।  राखी (Rakhi) के चलते राजबाड़ा (Rajbara) और उसके आसपास के बाजारों (markets) में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सडक़ों (roads) की बदतर हालत के कारण वाहन चालकों से लेकर खरीदी करने आए लोगों की फजीहत हो रही है। इस मामले में ना तो निगम (corporation) के अफसरों और ना ही यातायात पुलिस के अधिकारियों को चिंता है। आज निगम का अमला फुटपाथ पर से कब्जे हटाने की कार्रवाई के लिए क्षेत्र में पहुंचेगा।
पिछले चार-पांच माह से राजबाड़ा और उसके आसपास के बाजारों में सडक़ निर्माण (road construction) के कार्यों के कारण लोग हैरान-परेशान हो गए हैं, क्योंकि पहले ही राजबाड़ा और कृष्णपुरा की ओर जाने वाली सडक़ बंद थी। अब इमली बाजार जाने वाला मार्ग भी अघोषित रूप से बंद हो गया है। जैसे-तैसे वाहन चालक इमली बाजार पहुंचते हैं तो वहां चल रही रहवासियों की तोडफ़ोड़ के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पहले भी निगम के अधिकारियों को क्षेत्रीय रहवासियों के साथ-साथ व्यापारी संघों ने राखी त्योहार के चलते काम तेजी से पूरा करने अथवा कोई वैकिल्पक व्यवस्था के बारे में आग्रह किया था, लेकिन उसके बावजूद हालत वही बदतर है। वर्तमान में सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक उक्त क्षेत्र में लोगों की भीड़ और वाहन चालकों का हुजूम जमा रहता है। जगह-जगह जाम के कारण लोगों की फजीहत हो रही है।


राजबाड़ा के आसपास की ये सडक़ें बंद
राजबाड़ा से इमली बाजार जाने वाला मार्ग बंद है तो वहीं कृष्णपुरा जाने वाले मार्ग पर भी पुल के समीप काम चल रहा है। दूसरी ओर कृष्णपुरा से जूना तुकोगंज और राजबाड़ा से सुभाष चौक जाने वाला मार्ग भी बंद है। इसके अलावा खजूरी बाजार, गोराकुंड के कई हिस्से खुदी सडक़ों के कारण बंद पड़े हैं। बाहर से खरीदी करने आने वाले लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी कई बार वहां रोज लगने वाले जाम में फंस जाते हैं।

Share:

Next Post

जिसके ससुर को सिलावट ने हराया, उसी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया

Sat Jul 30 , 2022
बड़े नेताओं के दबाव के बावजूद परमार रह गए पीछे, ऐनवक्त पर मालवीय की पत्नी बन गईं जिला पंचायत अध्यक्ष, घोषणा तक डेरा डाले रहे नेता इंदौर। 2007 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में तुलसी सिलावट ने संतोष मालवीय को सांवेर विधानसभा का उपचुनाव हराया था। उन्हीं की बहू रीना को कल उन्होंने […]