करोड़ों रुपए के खर्च के काम की पोल खुली, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर मांगा हिसाब
इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा सडक़ (Road) के गड्ढे से नागरिकों (Citizens) को बचाने के लिए कराया गया पेचवर्क (patchwork) मात्र 5 दिन में ही उखड़ गया है। इससे इस काम की गुणवत्ता उजागर होकर सामने आ गई है। इस मामले को लेकर आज सुबह कांग्रेस (Congress) ने प्रदर्शन किया और इस कार्य में हुए भ्रष्टाचार का हिसाब मांगा है।
पूर्व पार्षद दिलीप कौशल, रवि गुरुनानी ने बताया कि नगर निगम द्वारा मधुमिलन चौराहा से लेकर अग्रसेन प्रतिमा चौराहा तक सडक़ को चौड़ा करना और उसका नया निर्माण करना निश्चित किया गया था। इसके बाद में चौड़ाई को लेकर हुए विवाद के कारण इस सडक़ का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में सडक़ की बदहाली को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा पेचवर्क करवाया गया। निगम के इंजीनियरों की देखरेख में ठेकेदार के माध्यम से यह इतना अच्छा पेचवर्क हुआ कि मात्रा 5 दिन के अंदर उखड़ गया है। इस पेचवर्क को लेकर आज सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन का नगर निगम से इस कार्य का हिसाब मांगा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नगर निगम द्वारा पेचवर्क कार्य के लिए करोड़ों रुपए मंजूर किए गए। इस कार्य को करने वाले ठेकेदार को 5 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया और अब काम इस तरह से इतना घटिया किया जा रहा है।
View this post on Instagram
गड्ढों से नहीं मिली मुक्ति
नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपए की राशि खर्च करते हुए पेचवर्क का कार्य किए जाने के बावजूद नागरिकों को सडक़ के गड्ढों से मुक्ति नहीं मिल सकी है। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भरा जाता है। ऐसे में सडक़ पर चलने वाले वाहन चालक को मालूम ही नहीं पड़ पाता है कि पानी के नीचे कहां पर सडक़ है और कहां पर गड्ढा है। इस स्थिति के चलते वाहन दुर्घटनाएं होती हंै।
ठेकेदार पर पेनल्टी लगाएंगे
इस मामले में पूछे जाने पर नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि सडक़ के पेचवर्क का कार्य घटिया होने की जानकारी मिली है। इस जानकारी के आधार पर निगम के इंजीनियरों को मौके पर भेजकर चेक भी कराया गया है। इस कार्य को करने वाले ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई जाएगी और उससे यह कार्य फिर से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब बारिश हो रही थी, उस समय पर यह पेचवर्क किया गया था, इस कारण से यह उखड़ गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved