बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 27 मई को समाप्त हफ्ते में 3.854 अरब डॉलर बढ़कर (increased by $3.854 billion) 601.363 अरब डॉलर (601.363 billion dollars) पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।


आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 27 मई, 2022 को समाप्त हफ्ते में 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते 20 मई को विदेशी मुद्रा भंडार 4.230 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर हो गया था। आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में यह वृद्धि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में हुई बढ़ोतरी के कारण हुई है।

रिजर्व बैंक के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम घटक होता है। इस दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) भी 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 536.988 अरब डॉलर हो गई। वहीं, आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य 9.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.917 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 13.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.438 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में रखे भारत का मुद्रा भंडार 1.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.019 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 43 नये मामले, 10 दिन से कोई मौत नहीं

Sat Jun 4 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 43 नये मामले (43 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 54 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 683 हो गई है। हालांकि, राहत की […]