उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भीड़ इतनी कि लोग नहीं संभले…चार बेहोश हुए

  • महिला बेहोश होकर गिरी और कान के टॉप्स गायब हुए-कई के मोबाईल और पर्स चोरी हो गए-10 संदिग्धों को पकड़ा

उज्जैन। आज नागपंचमी पर वर्ष में एक बार खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई और चारधाम मंदिर क्षेत्र से लगी रैलिंग से श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। रात से ही श्रद्धालु लाईन में खड़े हुए हैं। भीड़ का दबाव बढऩे से भगदड़ मची और आज सुबह चार श्रद्धालु दब गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना के काल में दो साल श्रद्धालु नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन नहीं कर पाए थे और इस बार पहले के वर्षों की अपेक्षा दो गुना श्रद्धालु दर्शनों के लिए उज्जैन पहुँचे और चारधाम मंदिर क्षेत्र की रैलिंग से श्रद्धालुओं की लाईन दर्शनों की लगी हुई है। कल रात से ही श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए लाईन में लग गए थे और उन्हें दर्शन करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। रैलिंग में ही एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आज सुबह लाईन में भगदड़ मची जिसमें 4 लोग दबकर बेहोश हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।


इनमें एक महिला भी बेहोश हुई थी और भगदड़ के दौरान अज्ञात बदमाश उसके कान के टॉप्स चुरा ले गया। गंगाबाई निवासी दिल्ली ने बताया कि वह अपनी भाभी के साथ दर्शन के लिए आई थी और उसके सोने के टॉप्स भीड़ में गायब हो गए। वहीं भोपाल निवासी रिया और शुभम भी लाईन में लगे थे और भगदड़ में दब गए और उनके मोबाईल और रुपए गायब हो गए। भीड़ में कई लोगों की चेन, पर्स और मोबाईल भी चोरी हुए हैं जिसकी शिकायत महाकाल पुलिस को की गई। इधर पुलिस टीम ने संदिग्धों की धरपकड़ सुबह से चला रखी थी और नृसिंहघाट क्षेत्र के बगीचे से 10 लोगों को शंका के आधार पर पकड़ा और उनसे पूछताछ कर रही है। पकड़ाए लोगों में कुछ महिलाएँ भी शामिल हैं। संभवत: ये लोग चोरी की वारदात के लिए यहाँ आए थे।

Share:

Next Post

वर्ष में एक बार पट खुले, दर्शनों के लिए लंबी कतार

Tue Aug 2 , 2022
रात 12 बजे पूजन के साथ 24 घंटे के लिए नागचंद्रेश्वर के दर्शन शुरू हुए और तब से ही अनवरत जारी है शांतिपूर्ण दर्शन उज्जैन। आज नागपंचमी महापर्व मनाया जा रहा है। महाकाल मंदिर के शिखर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट बीती मध्य रात्रि खुले। महानिर्वाणी अखाड़े के महंत और कलेक्टर ने नागचंद्रेश्वर का […]