उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पुलिस कंट्रोल रूम परिसर के उखड़ते पत्थर कम कर रहे सुंदरता

उज्जैन। माधवनगर थाने के सामने स्थित पुलिस कंट्रोल रूम भवन परिसर की दीवारें देख रेख के अभाव में खराब होने लगी है। दीवारों पर लगी टाईल्स उखडऩे लगी हैं तथा जालियाँ भी सड़ती जा रही है। उल्लेखनीय है कि माधवनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम भवन में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के दफ्तर हैं। यहाँ एसपी से लेकर सभी बड़े अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहते हैं और लोगों की समस्याएँ सुनते हैं। कंट्रोल रूम पर प्रति मंगलवार को पुलिस विभाग की जनसुनवाई भी होती है और लोग यहाँ पहुँचते हैं। पुलिस कंट्रोल रूम भवन को सिंहस्थ के दौरान भव्य और सुंदर बनाया गया था। परिसर की दीवारों पर भी टाईल्स और पत्थर लगाए गए थे, परंतु अब परिसर की दीवारों पर लगे यह पत्थर और टाईल्स टूटकर बिखरने लगे हैं। इससे परिसर की सुंदरता कम होने लगी है।

Share:

Next Post

जेल डीजी ने कहा, सेंट्रल जेल के आंतरिक मामले देखने आया था अब कागजी कार्रवाई करूंगा

Sun May 8 , 2022
खुली जेल का निर्माण स्थल देखा-साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं ठीक मिली उज्जैन। जेल डीजी अचानक कल उज्जैन पहुँचे और भैरवगढ़ जेल में निरीक्षण करने चले गए। इसकी खबर जिला प्रशासन को भी नहीं थी। उनका कहना था कि कुछ आंतरिक मामले थे जिनकी जांच करने में आया था। अब इस मामले में कागजी कार्रवाई […]