बड़ी खबर

महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों के द्वार खुले

मुंबई । महाराष्ट्र में आज सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं। उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में 16 नवंबर से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, दरगाह सबको खोलने की अनुमति दी। जिसके बाद आज से सभी धार्मिक स्थल खोले गए हैं। पर लोगों को धार्मिक स्थलों में प्रवेश से पहले कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा। मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है। सभी धार्मिक स्थलों पर भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से 18 मार्च 2020 से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरिजाघर समेत सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में मंदिरों को खोलने के लिए एक अंदोलन सा छेड़ दिया। इसके लिए अनशन हुआ, और तो और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी ने भी राज्य सरकार को इसके लिए पत्र लिखा और बात हिंदुत्व तक पहुंच गई।

सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष आदेश बांडेकर ने कहा कि आज सुबह 7 बजे से भक्त मंदिर में गणपति के दर्शन करने आ रहे हैं । दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का अपना स्लॉट सिद्धिविनायक मंदिर के एप पर बुक कराना अनिवार्य है । आज पूरे दिन 1 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

बतादें कि इसके लिए लोगों को क्यूआर कोड भी दिया जा चुका चुका है। मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों से मंदिर न आने की अपील की गई है। वहीं बुजुर्ग और बच्चों के लिए मंदिर के एप पर वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गई है।

Share:

Next Post

असम के बगजान तेल कुएं में लगी आग पर 5 महीने बाद नियंत्रण मिला

Mon Nov 16 , 2020
असम । बगजान तेल के कुएं (Bagzan oil) में लगी आग को पूरी तरह बुझाकर रविवाद देर रात बंद कर दिया गया है. ऑयल इंडिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे घटनाक्रम में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. साथ कई अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये. गौरतलब है कि […]