उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Ujjain के कामाख्या मंदिर के पट खोले औषधियों से स्नान… कन्याभोज हुआ

उज्जैन। असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर की तर्ज पर उज्जैन के शिप्रा तट स्थित मां कामाख्या मंदिर के पट खोले गए व भक्तों ने आम दर्शन किए। इस अवसर पर पांच दिनों से जारी अंबुबाची मेले के समापन पर मां कामाख्या का अभिषेक-पूजन व औषधियों से स्नान आदि कराकर शृंगार किया गया व आरती आदि अनुष्ठान कन्याभोज कराया गया। उज्जैन के मां कामाख्या मंदिर के पुजारी व अनुष्ठान के आचार्य पं. लोकेश शर्मा ने बताया श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा रमतापंच के महंत आनंद पुरी महाराज के मार्गदर्शन में यह अनुष्ठान संपन्न हुआ। पूर्णाहुति में मुख्य रूप से भर्तृहरि गुफा के पीर योगी महंत श्री रामनाथ महाराज, सीताराम महाराज मौनी बाबा, महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज, महंत विद्या भारती महाराज सहित गुरुदत्त अखाड़े के संत महंत शामिल हुए। आयोजन में बंटी गुरु, राजा खत्री, संदीप बागड़ी सहित मंदिर से जुड़े अनेक भक्तगण भी मौजूद रहे। मां भगवती के पाठ व अनुष्ठान पंडित लोकेश अग्निहोत्री, शंकर शर्मा, संतोष शर्मा, राधे गुरु, विश्वजीत शर्मा, अशीष शर्मा आदि ब्राह्मणों द्वारा किया गया।

Share:

Next Post

Ganesh Tekri के सूने मकान से लाखों की चोरी

Mon Jun 28 , 2021
आज सुबह परिवार लौटा तो घर के ताले टूटे मिले-आसपास के लोगों से होगी पूछताछ उज्जैन। नगर कोट के समीप गणेश टेकरी पर रहने वाला परिवार परसों अपने ससुराल गया था और आज सुबह जब वे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे नगदी रुपए और सोने […]