उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Ganesh Tekri के सूने मकान से लाखों की चोरी

  • आज सुबह परिवार लौटा तो घर के ताले टूटे मिले-आसपास के लोगों से होगी पूछताछ

उज्जैन। नगर कोट के समीप गणेश टेकरी पर रहने वाला परिवार परसों अपने ससुराल गया था और आज सुबह जब वे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे नगदी रुपए और सोने के जेवर गायब थे। घटना की सूचना चिमनगंज मंडी थाना पुलिस को की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि गणेश टेकरी पर रहने वाला पवन मारू अपने परिवार के साथ महिदपुर के ग्राम माऊखेड़ी स्थित अपने ससुराल गया था। इस दौरान उसका घर सूना पड़ा हुआ था। मौका पाकर अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और वहाँ रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से 90 हजार रुपए नगदी और सोने की चेन, अंगूठी, हार और अन्य जेवर चुरा ले गया। आज सुबह जब पवन अपने परिवार के साथ घर लौटा तो ताला टूटा हुआ था और अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे नगदी रुपए सहित जेवर गायब थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस टीम मौके पर आ गई और जाँच शुरू कर दी। इस दौरान पवन के किराएदारों से पूछताछ की गई लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाया। थानाप्रभारी अजीत तिवारी ने बताया कि वारदात में आसपास के ही किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है जिसे घर में रुपए और जेवर रखे होने की जानकारी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों सहित किराएदारों से पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि लॉकडाऊन का अनलॉक होने के बाद जहाँ बाजार में सभी गतिविधियाँ शुरू हो चुकी हैं, वहीं चोर उठाईगिरे भी सक्रिय हो गए हैं और देर रात सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और पुलिस गश्त नहीं हो रही है, ऐसे में चोरी की वारदातों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

Share:

Next Post

Imperial Hotel के पास से Mechanic दुकानें हटेंगी

Mon Jun 28 , 2021
जिला प्रशासन ने सांवराखेड़ी ब्रिज के पास वाली जमीन पर लगी दुकानों को नोटिस दिए-जल्द दिखेगा मैदान उज्जैन। पिछले 41 सालों से शहर के ट्रांसपोर्ट, मेकेनिकल और ऑटो मोबाइल व्यवसायी स्थायी ट्रांसपोर्ट नगर की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें शासन-प्रशासन अभी तक स्थायी नहीं कर पाया है। इन 41 सालों में व्यवसायियों को […]