इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ड्रेनेज लाइन के कार्यों के लिए विशालकाय गड्ढे में बिना सुरक्षा इंतजामों के उतरे कर्मचारी

मधुमिलन क्षेत्र में पूर्व में ड्रेनेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में हो चुकी है एक कर्मचारी की मौत

इंदौर। ड्रेनेज लाइन (drainage line) के सुधार कार्य और नई लाइन (New Line) के लिए सरवटे बस स्टैंड (Sarvate Bus Stand) क्षेत्र में विशालकाय गड््ढा खोदा गया है, जिसमें कई कर्मचारी बिना सुरक्षा इंतजामों के उतरकर काम करने में जुटे थे। पूर्व में मधुमिलन क्षेत्र में ऐसे ही एक विशालकाय गड््ढे में कर्मचारी की मौत हो गई थी।


मधुमिलन चौराहे के समीप कुछ स्थानों पर ड्रेनेज लाइन ध्वस्त हो गई है, जिसके लिए अलग-अलग हिस्सों में सुधार कार्य शुरू किए गए हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुतबिक कई अलग-अलग हिस्सों में ड्रेनेज के कार्य इसी के चलते शुरू कराए गए हैं और कुछ हिस्सों में नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है, ताकि वहां की परेशानियां खत्म हो सकें। इसी के चलते सरवटे बस स्टैंड पर महाकाली मंदिर के सामने विशालकाय गड््ढा खोदा गया है, ताकि लाइन का सुधार कार्य हो सके। चार से पांच कर्मचारियों की टीम वहां लाइनों के सुधार कार्य में जुटी थी, लेकिन कई कर्मचारी खतरनाक गहरे गड्ढे में बिना सुरक्षा इंतजामों के उतरे थे। पूर्व में भी ग्वालटोली क्षेत्र में ही ड्रेनेज लाइनों के लिए खोदे गए गड््ढे में गिरकर कर्मचारी की मौत हो गई थी। उस समय भी खूब हंगामा हुआ था।

Share:

Next Post

इंदौर-दाहोद रेल लाइन की सुरंग सिर्फ 500 मीटर खुदना बाकी

Sat Feb 17 , 2024
बारिश से पहले सुरंग के दोनों सिरे जोडऩे की कसरत इंदौर। इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट के तहत टीही-पीथमपुर के बीच बनाई जा रही पहली सुरंग की खुदाई सिर्फ 500 मीटर खुदाई बची है। कोशिश है कि मानसून सीजन से पहले खुदाई कार्य पूरा कर लिया जाए, ताकि अक्टूबर-नवंबर तक सुरंग का फिनिशिंग कार्य पूरा कर दिया […]