जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

फर्जी तरीके से कर्मचारी ने अपने नाम करा लिया हाईवा

  • मदनमहल थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

जबलपुर। एक युवक ने अपने नाम पर हाईवा फाईनेंस करकर खरीदा और आरटीओं में उसके कर्मी ने अपना नाम चढ़वा लिया। जब हाईवा मालिक को पता चला तो उसके होश उड़ गये, जिसके बाद मामले की शिकायत मदनमहल थाने में दर्ज करायी गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।मदनमहल पुलिस ने बताया कि शालक राम श्रीपाल ने लिखित शिकायत दी कि 1 फरवरी 2019 को उसने आईसीआईसीआई बैंक शाखा शास्त्री ब्रिज से महिन्द्रा हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी-6610 फाईनेंस कराकर क्रय किया था। जिसके रखरखाब व चलवाने के लिये अमित अग्रवाल को नियुक्त किया था। जिसकी बकायदा वह मासिक किश्त भी जमा कर रहा था, लेकिन बैंक से उसे जानकारी मिली कि उक्त हाईवा उसके नाम पर नहीं है। अमित अग्रवाल ने छलपूर्वक आरटीओं में उक्त वाहन अपने नाम पर चढ़वा लिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Share:

Next Post

महिला से 1 लाख 39 हजार की ऑनलाइन ठगी

Fri Mar 25 , 2022
जबलपुर। गोरखपुर के नेवी इनक्लेब में मैक्स लाइन इन्शोरेंस में मैज्योरिटी अमाउंट का लालच देकर महिला के खाते से 1 लाख 39 हजार 62 रुपए की ऑनलाइन ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता को घटना की जानकारी तब लगी जब ठगी होने के बाद शातिर आरोपी ने फोन बंद कर लिया। जिसके बाद […]