देश

इस इलाके के घरवालों ने चोरों के लिए लगाया नोटिस


रांची । आज कल सूने मकानों से चोरी होना कोई नई बात नहीं है, क्‍योंकि चोरी करने वालों की हर तरफ पैनी नजर रहती है। लेकिन रांची के बाहरी इलाके में रहने वाले लोग अपने घरों में चोरी के खौफ में जी रहे हैं। कुछ निवासियों ने अपने घरों पर नोटिस भी लगाया है कि ‘इस घर में पहले ही चोरी हो चुकी है। बेकार मेहनत बर्बाद मत करो। ‘ रांची (Ranchi) के पुंडाग इलाके में पांच से अधिक घरों में इस तरह के नोटिस लगाए गए हैं।
खबर के मुताबिक नोटिस लगाने वाले निवासियों का कहना है कि चोरी रोकने में पुलिस के प्रयास व्यर्थ गए हैं। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन उन्हें इस क्षेत्र में कोई सफलता नहीं मिली. रांची के पुंदाग मोहल्ले के भगवती नगर निवासी रेखा देवी ने बताया, ‘मेरे घर में महीने में दो बार चोरी हुई। दूसरी चोरी के दौरान चोर डेढ़ लाख रुपये के जेवरात ले गए।



भगवती नगर निवासी एक अन्य निवासी मनोज कुमार ने कहा कि ‘बीते शनिवार को मेरा परिवार हमारे ससुराल गया था। हम रात में वहीं रुके थे। रविवार की सुबह हमारे पड़ोसियों ने हमें हमारे घर में चोरी की सूचना दी। हम घर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने 2 लाख रुपये नकद और 1 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए थे।
भगवती नगर में शनिवार को छह से अधिक घरों में चोरी हो गई और चोरों ने 8 लाख रुपये से अधिक के जेवर छीन लिए। भगवती नगर के एक अन्य निवासी संजीव खन्ना ने कहा कि हमारे घर में दो बार चोरी हो चुकी है। हमें चोरों को भगाने के लिए नारे लिखने को मजबूर होना पड़ा है क्योंकि हमारे घर में कुछ भी नहीं बचा है।

Share:

Next Post

ट्राई के नए वेब पोर्टल पर अब उपभोक्‍ता चुन सकेंगे मनपसंद चैनल

Thu Jun 17 , 2021
नई दिल्‍ली। भारतीय दूरसंचार नियामक (TRAI) ने टीवी चैनल उपभोक्ताओं के लिए अपने पसंदीदा चैनल का चुनाव करना अथवा अपने सबस्क्रिप्शन पैक में संशोधन करना अब और आसान कर दिया है। TRAI ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टीवी चैनल चयनकर्ता वेब पोर्टल लॉन्च किया है। यह उन उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद हैं जो […]