देश

कोरोना के दौरान मजदूरों को प्लेन से पटना भेजने वाले किसान ने की आत्महत्या

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान अपने मजदूरों (workers) को विमान (plane) से पटना (send to patna) भेजने वाले किसान (Farmer) ने दिल्ली में आत्महत्या (suicide) कर ली। अलीपुर पुलिस स्टेशन (Alipore Police Station) इलाके में स्थित एक शिव मंदिर में पंखे से लटकती उनकी लाश मिलने से सभी हैरान हैं। मृतक की पहचान पप्पन सिंह (Pappan Singh) के तौर पर की गई है। पप्पन सिंह तिग्गीपुर के रहने वाले थे।

बता दें कि मई 2020 में कोरोना महामारी ने जमकर कहर बरपाया था। उस वक्त मशरूम किसान पप्पन सिंह ने अपने कर्मचारियों को विमान से दिल्ली से पटना भेजा था। देश में उस वक्त लॉकडाउन से गरीब मजदूर काफी परेशान थे। अपने मजदूरों को विमान से भेजने वाले पप्पन सिंह उस वक्त काफी चर्चा में भी रहे थे।


बताया जा रहा है कि पप्पन सिंह अपने घर के नजदीक स्थित शिव मंदिर में रोज जाया करते थे। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को एक पुजारी ने उनकी डेड बॉडी मंदिर के पंखे से लटकते हए देखा। यह भी बताया जा रहा है कि एक सुसाइड नोट भी मिला है।

इस सुसाइड नोट में किसी बीमारी का जिक्र किया गया है। मृतक के परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। 55 साल के पप्पन सिंह की मौत से सभी चकित हैं। पप्पन सिंह ने कोविड-19 के दौरान लगे प्रतिबंधों के बीच मजदूरों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किया थ। उस वक्त मजदूरों ने उनकी काफी प्रशंसा भी की थी। कोविड-19 महामारी के दौरान पप्पन ने अपने 10 मजदूरों को विमान से बिहार उनके घर भेज दिया था।

Share:

Next Post

Sonali Phogat death: गोवा पुलिस ने दर्ज किया अप्राकृतिक मृत्यु का केस, जांच जारी

Wed Aug 24 , 2022
पणजी/चंडीगढ़। बीजेपी नेता (bjp leader) और टिक टॉक स्टार (tik tok star) के तौर पर फेमस सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु (unnatural death) का मामला दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जिवबा दलवी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच (initial screening) में पता चला है कि वह 22 अगस्त को […]