देश

कर्नाटक में भी बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

बेंगलुरु। कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 1238 नए मामले सामने आये हैं जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 897801 हो गई है। इसमें से 11912 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 866664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित 12 लोगों की मौत हुई, जिसमें बेंगलुरु अर्बन से 8 लोग शामिल हैं।  
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 5076 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसमें सर्वाधिक बेंगलुरु अर्बन के 4549, दक्षिण कन्नड़ के 29, हासन के 49, मंड्या के 47, तुमकुरु के 44 और धारवाड़ जिले के 30 समेत अन्य जिलों के लोग भी शामिल हैं। वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमित 19206 मामले सक्रिय हैं।
आज कर्नाटक में 1238 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिनमें 701 संक्रमितों के साथ बेंगलुरु पहले नंबर पर है जबकि मैसूरु में 53, मंड्या में 46, तुमकुरु में 36, कलबुर्गी में 36 समेत अन्य जिलों के लोग भी शामिल हैं। आज आईसीयू में कुल 258 मरीजों को भर्ती किया गया जिसमें से 114 मरीज बेंगलुरु अर्बन के हैं। 

 

Share:

Next Post

रोशनी एक्ट: जमीन पाने वालों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Thu Dec 10 , 2020
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में रोशनी एक्ट के तहत ज़मीन पाने वाले लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर जनवरी में सुनवाई करेगा। आज सुनवाई के दौरान राज्य प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की है। तब जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता […]