इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहली मंजिल पर तिरपाल ढंकी खुली छत में बच्ची कूदी, मौत

  • बारिश की संभावना के चलते कर रहे थे जतन… हो गया हादसा

इंदौर। बारिश की संभावना के चलते एक निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल की खुली छत पर तिरपाल ढंक रहे थे। इसी बीच खेल रही एक बच्ची तिरपाल में कूदी और नीचे आ गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। 2 साल की नम्रता पिता कालू निवासी ट्रेजर टाउन को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। नम्रता के पिता ट्रेजर टाउन में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं। परिजन ने बताया कि कल रात को हवा चलने के चलते लग रहा था कि बारिश हो सकती है। निर्माणाधीन मकान की छत का काम अधूरा था।


अंदर पीओपी और अन्य सामान लग चुके थे। बारिश के चलते नीचे का सामान खराब न हो, इसलिए छत को तिरपाल से ढंक रहे थे। नम्रता भी वहीं खेल रही थी। वह अचानक खेलते-खेलते खुली छत में ढंकी तिरपाल पर कूदी और कोई कुछ समझे इससे पहले नीचे आ गिरी। गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई।

निजी अस्पताल वाले बोले-एक दिन के चालीस हजार लगेंगे
बताया जा रहा है कि नम्रता को घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर गए थे। यहां के डॉक्टरों ने कहा कि एक दिन का चार्ज 40 हजार रुपए लगेगा। इसके बाद परिजन उसे एमवाय लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

Share:

Next Post

कैलिफोर्निया सिटी में एक ही रात में पांच घरों में चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर

Sun May 22 , 2022
इंदौर। शहर की बाहरी टाउनशिपों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रात को फिर कनाडिय़ा क्षेत्र की एक टाउनशिप में एक साथ पांच घरों में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। सभी घर सूने थे। बताया जा रहा है कि चोरों के फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। वारदात कनाडिय़ा […]