भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ननि टीम पर हमला करने वाले का घर तोड़ा

  • आरोपी पर दर्ज हैं टीटी नगर और श्यामला हिल्स थाने में एक दर्जन आपराधिक केस दर्ज

भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले अल्ताफ पिता बन्ने खां के मकान पर शनिवार को जेसीबी चली। उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को न्यू मार्केट में नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। इसी दौरान अल्ताफ पिता बन्ने खां, एजाज, मनोज लोधी समेत अन्य लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रभारी शाकिब ने रोका, तो उन्होंने धमकी देते हुए झूमाझटकी की और लात-घूंसे भी मारे थे। इस बीच अतिक्रमणकारियों ने कुछ अन्य कर्मचारियों को भी पीट दिया था। इससे शाकिब समेत कई कर्मचारियों को चोटें आई थीं। मामले में टीटी नगर थाना पुलिस ने अल्ताफ व अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को नगर निगम की टीम अल्ताफ के बाणगंगा स्थित मकान को तोडऩे की कार्रवाई करने पहुंची।


एक दर्जन से ज्यादा केस
जिस अल्ताफ का घर तोड़ा गया, उसके विरुद्ध टीटी नगर और श्यामला हिल्स थाने में एक दर्जन आपराधिक केस दर्ज होना सामने आया है। उसका वार्ड-25 के बाणगंगा में मकान है। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह मकान अवैध तरीके से बनाया गया था। गौरतलब है कि 20 अगस्त को न्यू मार्केट के हॉकर्स कॉर्नर में काफी देर तक हंगामा हुआ था। अल्ताफ, मनोज और एजाज ने विवाद शुरू किया। अल्ताफ ने शाकिब को थप्पड़ मारा। वहीं, क्षेत्र के अतिक्रमण प्रभारी आकाश मिश्रा, राजीव व नावेद के साथ भी मारपीट और झूमाझटकी की गई थी। बाद में कर्मचारियों ने ही आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। अतिक्रमण प्रभारी शाकिब की रिपोर्ट पर पुलिस ने अल्ताफ, एजाज बैग और मनोज लोधी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया था।

Share:

Next Post

खंडवा में लगाई जाएगी प्याज पावडर बनाने की यूनिट

Sun Aug 28 , 2022
भोपाल। खंडवा जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए युवा उद्यमी आगे आने लगे हैं। एक जिला एक उत्पाद के तहत किसान ने पचास लाख रुपए से अधिक की प्याज पावडर यूनिट स्थापित की प्रक्रिया फाइनल हो गई है। चालू वित्तीय वर्ष में तीन नए युवा उद्यमी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए आगे […]