बड़ी खबर

समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के घर आयकर विभाग ने मारे छापे, पार्टी बोली- डरी हुई है भाजपा

कानपुर। समाजवादी पार्टी के एमएलसी(Samajwadi Party MLC) इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी (Perfume businessman Pushpraj Jain alias Pumpy) के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई (action of income tax department) से सब हैरान हैं। पम्पी के निवास पर हुई कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)ने हमला बोला है। 
पार्टी के ट्विवटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार (BJP government) ने सपा एमएलसी पम्पी जैन (SP MLC Pumpi Jain) के यहां छापामार कार्रवाई करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।



आपको बता दें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी हुई। छापेमारी के बाद से ही पीयूष जैन को सपा का करीबी बताया जा रहा था, हालांकि पीयू का सपा से कोई कनेक्शन नहीं है। शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कानपुर के ही दूसरे इत्र कारोबारी और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन भी अखिलेश के साथ रहने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही आयकर विभाग ने यह कार्रवाई कर दी।
गौरतलब है कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी के बाद से ही भाजपा नेता समाजवादी पार्टी पर लगातार हमला कर रहे हैं। यह भी दावा किया गया कि पीयूष जैन पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी हैं, हालांकि अखिलेश यह स्पष्ट कर चुके हैं कि केंद्र सरकार ने गलत जैन के घर छापा मार दिया। 
अखिलेश ने कहा था कि जिस जैन के यहां आयकर विभाग ने कार्रवाई की है उनका संबंध भारतीय जनता पार्टी से ही है। समाजवादी पार्टी जैन पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी हैं, और वह एमएलसी हैं। आईटी की कार्रवाई घर नहीं हुई। इत्र कारोबारी पीयूष जैन का समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। 

Share:

Next Post

योगी सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का JNU को लेकर विवादित बयान-जेएनयू में चलता है सैक्स स्कैंडल

Fri Dec 31 , 2021