आचंलिक

नपाध्यक्ष ने दी शहरवासियों को 23 लाख की सौगात

सीहोर। गुरुवार की सुबह शहर के दो वार्डों में नगर पालिका परिषद के द्वारा विकास के क्रम को आगे बढ़ते हुए नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने करीब 23 लाख की सौगात क्षेत्रवासियों को दी है। शहर के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार विकास का कार्य जारी है।
गुरुवार को सुबह वार्ड क्रमांक 20 के अंतर्गत आने वाले विश्रामघाट में करीब 11 लाख की लागत से लगाए जाने वाले पेवर ब्लॉक के कार्य का नपाध्यक्ष श्री राठौर ने क्षेत्रवासियों से भूमि पूजन कराया, इसके अलावा वार्ड क्रमांक 12 में करीब 12 लाख की लागत से होने वाले सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद श्रीमती सपना मालवीय ने बताया कि गत दिनों भी नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा विकास कार्य की सौगात दी गई थी, वार्ड में जो भी समस्या होती है उसका निदान तत्काल किया जाता है।


वहीं वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद श्रीमती वर्षा घनश्याम यादव ने भी वार्ड के अंतर्गत करीब 12 लाख की लागत से बनाई जाने वाली सीसी रोड के भूमिपूजन पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वार्ड में बारिश के कारण अनेक स्थानों पर सडक़े खस्ताहाल थी, लेकिन सामूहिक प्रयासों से क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। भूमिपूजन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मानसिंह पंवार, विजेन्द्र परमार, संतोष शाक्य, मुकेश मेवाड़ा, कमलेश राठौर सहित अन्य पार्षद और क्षेत्रवासी शामिल थे।

Share:

Next Post

लोकायुक्त ने छात्रावास अधीक्षक कल्पना शर्मा को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा

Fri Jul 14 , 2023
बालिका छात्रावास में एडमिशन के नाम पर मांगी थी राशि, लटेरी क्षेत्र में लोकायुक्त की कार्यवाही लटेरी। जानकारी अनुसार विदिशा के लटेरी क्षेत्र के बालिका छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक कल्पना शर्मा द्वारा एक व्यक्ति से छात्रावास में एडमिशन के नाम पर 5000 की राशि मांगी गई व्यक्ति ने. जब इस बात का विरोध किया। छात्रावास […]