इंदौर न्यूज़ (Indore News)

धूप निकलते ही 3 डिग्री उछला पारा

इंदौर। शहर में कई दिनों के बाद कल पूरे दिन मौसम (Weather) खुला रहा और तेज धूप (Strong sunshine) भी निकली। धूप निकलने के कारण दिन में पारा भी उछला और अधिकतम तापमान (Temperature) में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग (Meteorological department) के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम खुला रहेगा और 28 के बाद हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।


मौसम विभाग (Meteorological department) के मुताबिक कल सुबह हल्की बारिश (Rain)  के कारण 0.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके बाद पूरे दिन मौसम खुला रहने पर दिन का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री पहुंचा। यह सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 3 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात के न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) में गिरावट आई और यह 20.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। मौसम विभाग के माने तो अगले कुछ दिन मौसम खुला रहेगा। अभी अरब सागर (Arabian Sea) में बन रहे एक सिस्टम के कारण 28 अगस्त से इंदौर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

Share:

Next Post

Raju Srivastav को 15 दिन बाद आया होश, बेहतर हो रही कॉमेडियन की तबीयत

Thu Aug 25 , 2022
नई दिल्ली: राजू श्रीवास्तव के तमाम फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई है. राजू को आज सुबह होश आ गया है. राजू बीते 15 दिनों से AIIMS में भर्ती हैं. डॉक्टर्स की टीम उनके हर पल को मॉनिटरिंग कर रही है. हर किसी को उम्मीद थी कि राजू ठीक हो जाएंगे. हर कोई […]