इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रात का पारा 3-4 डिग्री लुढ़केगा

शहर में सर्दी की दस्तक
इंदौर। इंदौर सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है। ग्वालियर-चंबल संभाग में बरसात के कारण दिन के तापमान में काफी गिरावट हुई है, लेकिन बादल बने रहने के कारण रात का तापमान वहां भी बढ़ा हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत के क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं का रुख पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। इस वजह से बादल छा रहे हैं और कहीं-कहीं बरसात हो रही है। वातावरण में नमी और बादलों की मौजूदगी के कारण न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ है, लेकिन 18 नवंबर से रात के तापमान में गिरावट होने का सिलसिला शुरू होगा। दो-तीन दिन में रात का पारा तीन से चार डिग्री तक लुढ़कने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। साथ ही दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरक चक्रवात बना हुआ है। इन दो सिस्टम की वजह से हवा का रुख पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी भी आ रही है। इससे बादल बन रहे हैं और रात का तापमान बढ़ा हुआ दर्ज किया जा रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने की संभावना है। राजस्थान पर बने सिस्टम के भी आज उत्तरप्रदेश की तरफ खिसकने के आसार हैं। इन दोनों सिस्टम का प्रभाव कम होने से आज रात से हवा का रुख परिवर्तित होने लगेगा। हालांकि हवा का रुख पूर्वी तो बना रहेगा और बादल भी बने रहेंगे, लेकिन बीच-बीच में उत्तरी हवा भी आने लगेगी। सर्द हवाओं का दखल बढऩे से 18 नवंबर से रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने लगेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में सर्वाधिक गिरावट ग्वालियर-चंबल संभाग में दर्ज की जाएगी। पूर्वी मध्यप्रदेश में रात के तापमान में अपेक्षाकृत कम गिरावट होगी।

Share:

Next Post

गुपकार में पड़ने लगी दरार! एक-दूसरे के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

Wed Nov 18 , 2020
जम्मू/श्रीनगर। डीडीसी चुनाव में कश्मीर के सियासी दल पीपुल्स अलायंस फॉर डिक्लेरेशन के बैनर तले मैदान में उतर रहे हैं। लेकिन अब गुपकार ग्रुप में दरार पड़ती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई इलाकों में पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के खिलाफ उम्मीदवारों को उतारने का काम शुरू हो गया है। अब आरोपों […]