बड़ी खबर

लद्दाख क्षेत्र के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 15.2 डिग्री सेल्सियस नीचे


श्रीनगर । लद्दाख क्षेत्र के लेह में (In Leh of Ladakh Region) न्यूनतम तापमान (The Minimum Temperature) शून्य से 15.2 डिग्री सेल्सियस नीचे (Minus 15.2 Degrees Celsius) दर्ज किया गया (Were Recorded) । इसी तरह कारगिल में शून्य से 13.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।


जम्मू में बुधवार को घने कोहरे के चलते ठंड ने घाटी पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर शुष्क मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। बुधवार को श्रीनगर और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से पाँच डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि पहलगाम में शून्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 5.7 डिग्री, बटोटे में 2.2 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और बनिहाल में शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे ‘चिल्लई कलां’ के नाम से जाना जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।

Share:

Next Post

उद्धव गुट की याचिका खारिज, एकनाथ शिंदे बने रहेंगे महाराष्ट्र के CM

Wed Jan 10 , 2024
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर (Maharashtra Vidhan Sabha Speaker Rahul Narvekar) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता मामले में फैसला (decision in disqualification case) सुनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और उद्धव ठाकरे भी पार्टी नियमों के […]