भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राम यात्रा निकाल रहे मंत्री बोले, भाजपा नकली राम के सहारे

  • तुलसी के बाद फिसली गोविंद सिंह राजपूत की जुबान

भोपाल। कांग्रेस से भाजपा में आए मंत्री अभी पूरी तरह से भाजपा में रमे नहीं है। यही वजह है कि उनकी बार-बार जुबान फिसल रही है और वे भाजपा के खिलाफ ही बयान दे जाते हैं। सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट के बाद अब गोंविद सिंह राजपूत की जुबान भी फिर गई है। वे अपनी चुनाव क्षेत्र सुरखी में राम शिला यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘भाजपा नकली राम और भगवा के सहारे, जनता सब जानती है। इससे पहले तुलसी सिलावट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बयान दिया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के विधायक राजपूत पांच महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। वह यह बयान कांग्रेस के लिए देना चाहते थे, लेकिन उनकी जुबान शायद अभी इसके लिए पूरी तरह से अभ्यस्त नहीं हो सकी है। परिवहन मंत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र में राम शिला यात्रा निकाल रहे थे। जिस पार्टी के सिंबल पर वह सुरखी विधानसभा से उपचुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं, उसके खिलाफ ही बयान देने का एहसास होने पर उन्होंने खुद को संभालते हुए आगे कहा- मुंह में राम, बगल में दुरी हमेशा कांग्रेस की नीति रही है।

उपचुनाव में राजपूत भगवान राम के सहारे
उप चुनाव में जहां कांग्रेस दल-बदल को बड़ा मुद्दा बनाए हुए है, वहीं भाजपा पूर्ववर्ती सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हमले कर रही है। सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संभावित उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने उपचुनाव में भगवान राम का सहारा लिया है। वे अपनी विधानसभा में पांच राम शिला पूजन यात्राएं निकाल रहे हैं। इस यात्रा को लगभग 300 गांवों तक पहुंचाने का दावा किया गया है।

Share:

Next Post

अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही एक करोड़ की शराब पुलिस ने जब्त की

Tue Sep 15 , 2020
धार । जिले के सादलपुर थाना अंतर्गत सोमवार देर रात पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब परिवहन करते हुए बरामद की है। इसे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इन्दौर से […]