भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जेल से छूटे बदमाशों ने की थी आयुर्वेदिक कम्पाउंडर से लूट

  • वारदात में इस्तेमाल बाइक सहित अन्य सामान चोरी

भोपाल। मंगलवारा इलाके में आयुर्वेदिक कम्पाउंडर के कंधे पर टंगा नोटों से भरा बैग लूटने वाले बाइक सवार कुख्यात बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक और अन्य सामान जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार फ रियादी पवन कुमार नेमा (58) बाग उमराव दूल्हा इंद्रा कालोनी ऐशबाग में रहते हैं और काजीकैंप स्थित एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के पास कम्पाउंडर का काम करते हैं। गत 28 फ रवरी की रात को वह अपने कार्यालय से ई-रिक्शा में सवार होकर भारत टाकीज पहुंचे और वहां से पैदल घर जाने लगे। उन्होंने अपना बैग कंधे पर टांग रखा था। रात करीब सवा नौ बजे पातरा पुल के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया और भाग निकले।


लूटे गए बैग में 15 हजार रुपये नकद, ओरिजनल आधार कार्ड, टिफि न और अन्य सामान रखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मंगलवारा थाने की टीम के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच कर रही थी। शनिवार को सीसीटीवी फु टेज के आधार पर लोगों से पूछताछ कर रही थी, तभी एक मुखबिर ने बताया कि उक्त हुलिये के दोनों युवक पिपलेश्वर मंदिर के पास खड़े हैं। उनके पास काली-ब्लू कलर की पल्सर बाइक भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने पिपलेश्वर मंदिर के पास से दोनों संदेहियों को हिरासत में लिया। पहले तो उन्होंने लूटपाट की घटना से इंकार किया, लेकिन जब पुलिस ने फु टेज दिखाए तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट का सामान और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है। जब्त हुई बाइक बदमाश की मां के नाम पर है। वारदात के समय वह उसकी नंबर प्लेट निकाल देते थे।

पुराने अपराधी हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोनू महावर (25) निवासी मंगल भवन के सामने पीपल चौराहा, थाना मंगलवारा तथा राजकुमार प्रजापति (24) निवासी नूरगंज मोहल्ला, सिलवानी जिला रायसेन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गौतम नगर, शाहजहांनाबाद और मंगलवारा के साथ ही रायसेन में आपराधिक मामले दर्ज हैं। शाहजहांनाबाद में तीन साल पहले व्यवसायी के साथ हुई साढ़े चार लाख रुपये की लूट में मामले में दोनों को सजा मिल चुकी है। फि लहाल वह जमानत पर जेल से बाहर थे। पुलिस उनकी जमानत निरस्त कराने की कार्रवाई भी करेगी।

Share:

Next Post

Indore में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरु... Ujjain में अभी सिर्फ तैयारियाँ

Mon Mar 7 , 2022
रात्रिकालीन सफाई भी नहीं हो रही… सभी झोनों के अंतर्गत आने वाले शौचालय ज्यादातर गंदे, प्रकाश सहित अन्य व्यवस्थाएं चरमराई उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की तैयारियों को इंदौर नगर निगम अंतिम रूप देने में जुटा है, क्योंकि वहाँ अगले हफ्ते से सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से टीम पहुंच जाएगी। लेकिन अभी उज्जैन नगर निगम में स्वच्छता […]