टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp के नए फीचर ने यूजर्स को किया खुश, बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज


नई दिल्ली: सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स की बात करें तो शायद पहले कुछ नामों में वॉट्सएप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) का नाम जरूर लिया जाएगा. वॉट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे तमाम कामों के लिए ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं.

ये ऐप समय-समय पर नये अपडेट्स जारी करता रहता है जिनके जरिए यूजर्स को नए फीचर्स का फायदा उठाने का मौका मिल जाता है. हाल ही में यह खबर आई है कि वॉट्सएप एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसके बारे में सुनकर लोग खुशी से झूम उठे हैं.

WhatsApp लेकर आ रहा ब्रांड न्यू फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सएप एक नया फीचर जारी कर रहा है जो इंस्टाग्राम पर पहले से है. इंस्टाग्राम का यह फीचर वॉट्सएप पर होगा, इस बारे में जानकर यूजर्स काफी खुश हैं. इस अपडेट के बाद से आप वॉट्सएप पर आने वाले मैसेज पर इमोजी से रीऐक्ट कर सकेंगे और उसके नोटिफिकेशन्स को भी मैनेज कर सकेंगे. इस फीचर का अपडेट वॉट्सएप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए सबमिट किया है आउए इसे वॉट्सएप बीटा ब्रजन 2.22.6.10 वर्जन तक के लिए लेकर आया जा रहा है.


क्या है ये फीचर
दरअसल इस फीचर से आप वॉट्सएप पर मैसेज पर रीऐक्ट तो कर ही सकेंगे, साथ ही, अगर आपके मैसेज पर कोई रीऐक्ट करता है, तो आप उससे जुड़े नोटिफिकेशन्स को भी मैनेज कर सकते हैं. यानी, अगर आप अपनी सेटिंग्स में जाकर इस फीचर के नोटिफिकेशन्स को ऑफ कर देते हैं, तो आपको इन रिएक्शन्स के बारे में पता नहीं चल सकेगा और आप चाहें तो इस फीचर को नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाकर डिसेबल भी कर सकेंगे.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले वॉट्सएप ने अपने iOS बीटा डिवाइसेज के लिए इस फीचर को गलती से जारी कर दिया था लेकिन फिर इसे तुरंत डिसेबल भी कर दिया गया था. अब इस फीचर को जल्द, दोबारा जारी किया जाएगा. आपको बता दें, जब तक ये फीचर दोबारा नहीं जारी किया जाता, बीटा यूजर्स मैसेज रिएक्शन्स का फायदा नहीं उठा सकेंगे.

Share:

Next Post

जेल से छूटे बदमाशों ने की थी आयुर्वेदिक कम्पाउंडर से लूट

Mon Mar 7 , 2022
वारदात में इस्तेमाल बाइक सहित अन्य सामान चोरी भोपाल। मंगलवारा इलाके में आयुर्वेदिक कम्पाउंडर के कंधे पर टंगा नोटों से भरा बैग लूटने वाले बाइक सवार कुख्यात बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक और अन्य सामान जब्त किया गया है। जानकारी के […]