उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बाईक सवार युवकों को बदमाशों ने रोका और आँख में मिर्ची झोंक कर मोबाईल और नगदी लूटी

  • रात में दर्ज हुआ प्रकरण-सीसीटीवी देखकर पुलिस बदमाशों का पता लगाने का कर रही प्रयास

उज्जैन। बडऩगर के समीप कल शाम बाईक सवार दो युवकों को चार बदमाशों ने रोका और आँख में मिर्ची झोंक कर मारपीट की तथा नगदी और मोबाईल सहित कागजात लूटकर भाग निकले। लुटाए युवकों की सूचना पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया और बदमाशों की तलाश कर रही है। बडऩगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि ग्राम भैंसलाकला निवासी सुनील पिता रणजीत अपने दोस्त घनश्या के साथ ग्राम डोलाना गया था। दोनों कल शाम बाईक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम पीर झलार के सेंट मार्टिन स्कूल के आगे पहँुचे। इसी दौरान दो बाईकों पर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोका तथा आंख में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद चारों ने सुनील और उसके दोस्त को बुरी तरह से पीटा। बदमाशों ने उनके पास रखे मोबाईल, नगद रुपए और कागजात छीन लिए और फरार हो गए। लुटाए दोनों युवक थाने पहुँचे और अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर मौके पर जाकर जाँच शुरू कर दी। घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज देखकर वारदात करने वाले आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।



रेलवे स्टेशन के 8 नंबर प्लेटफार्म से केन में भरी शराब पकड़ी
उज्जैन। जीआरपी थाना पुलिस ने जवानों ने कल रात 8 नंबर प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान केन लेकर खड़े युवक की तलाश ली तो उसमें शराब भरी मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल पिता दशरथ निवासी शुजालपुर बताया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

उज्जैन में 55 लोगों ने आसमान से लगाया गोता

Mon Mar 7 , 2022
स्काई डायविंग फेस्टिवल में मंत्री भी हुए शामिल, आज भी होगा आयोजन उज्जैन। दताना-मताना हवाई पट्टी पर पर्यटन विकास निगम द्वारा 3 मार्च से स्काई डायविंग फेस्टिवल का आयोजन शुरु हुआ। इसमें कल शाम तक 55 लोगों ने भाग लिया और आसमान से गोता लगाया। कार्यक्रम में कल उच्च शिक्षा मंत्री भी शामिल हुए। आज […]